देवांशु हत्याकांड में धरे गए तीन आरोपी
पकडे गए आरोपियों में दो नाबालिगों का भी समावेश

* पुरानी रंजिश के चलते गोपाल नगर में हुई थी निर्मम हत्या
* आठ लोगों ने घेरकर मारे थे सपासप चाकू
* तीन की तलाश जारी, परिसर में हडकंप
अमरावती/दि.7 – स्थानीय गोपाल नगर परिसर स्थित ज्योति कॉलोनी में रहनेवाले देवांशु अनिल फरकाडे नामक 22 वर्षीय युवक को पुरानी रंजिश के चलते आठ युवकों ने घेरा और फिर उस पर चाकू से सपासप वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आठों आरोपी मौके से भाग निकले. जिसमें से दो नाबालिगों सहित पांच आरोपियों को राजापेठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं शेष तीन आरोपियों की अब भी सरगर्मी के साथ तलाश जारी है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति कॉलोनी निवासी देवांशू फरकाडे की राज आठवले व ओम खडसे (ज्योति कॉलोनी निवासी) एवं हर्षद जाधव (माया नगर निवासी) सहित अन्य आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर लंबे समय से खुन्नस चली आ रही थी, साथ ही दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए एक-दूसरे को भडकाने व उकसाने का भी काम किया जा रहा था. ऐसे में सभी आरोपी देवांशू के साथ हिसाब-किताब चुकता करने का मौका ढूंढ रहे थे. बीती रात साढे 8 से 9 बजे के आसपास देवांशू अपने किसी दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में शामिल होकर अपने घर लौटा. इस समय देवांशू कुछ हद तक शराब भी पिया हुआ था. जिसे आरोपियों ने उसके घर के पास ही घेर लिया. इस समय आरोपियों को देखते ही देवांशू सतर्क हो गया और परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति के घर में घूस गया. जिसे आरोपियों ने जबरन बाहर निकाला और फिर उस पर चाकू से सपासप वार करते हुए उसे बुरी तरह गोद डाला. चाकू के कई वार लगने की वजह से देवांशू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पडा. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. पश्चात परिसरवासियों ने बुरी तरह से घायल देवांशू को तुरंत ही इर्विन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने देवांशू को मृत घोषित किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने तुरंत हरकत में आते हुए राज आठवले, ओम खडसे व हर्षद जाधव सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.