* खदान पुलिस की कार्रवाई
अकोला/दि. 1– एसबीआई एटीएम की बैटरी चोरी प्रकरण में खदान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
पुलिस सूत्रो के मुताबिक 6 अक्तूबर 2024 को गौरक्षण रोड स्थित देवी प्लाझा कॉम्प्लेक्स एसबीआई एटीएम से तीन अज्ञात चोरों ने बैंक रुम में रखी 65 एएच क्षमता की एक्साईड कंपनी की 8 बैटरी सुबह 5.54 बजे चुरा ली. इस प्रकरण में खदान पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया. जांच के दौरान पातूर तहसील चतारी ग्राम निवासी भगवान विश्वनाथ सदार को गिरफ्तार किया गया. उससे चोरी की हुई बैटरी तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घटित 65 एएच क्षमता की एक्साईड कंपनी की 24 बैटरी भी जब्त की गई. इसके पूर्व ही इस प्रकरण में राष्ट्रपाल दयाराम सदार (29) और युवराज मोहन सदार को गिरफ्तार कर उनके पास से चारपहिया वाहन और 65 एएच क्षमता की एक्साईड कंपनी की 28 बैटरी सहित कुल 3 लाख 46 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.