अमरावती

योगेश घारड पर हमले के अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश

वरूड/दि.26- शहर में योगेश घारड पर गोली चलाते हुए हत्या करने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने जयंत पोहले समेत एक को गिरफ्तार करने के बाद हमले का मुख्य कारण स्पष्ट हुआ. अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश है.
आरोपी गजानन ब्राम्हणे को वरूड पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को चार दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए. पुलिस ने इस मामले में पुसला निवासी पिंटू उर्फ पवन कोरडे को गिरफ्तार किया है. जल्दी ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जायेंगे, ऐसी संभावना पुलिस ने व्यक्त की है. गोली मारनेवाल चाटी उर्फ राहुल तडस और सै. फरदीन दोनों फरार है. इस मामले में और कितने लोगों के नाम सामने आते है और कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है. इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

* सांसद तडस ने घारड से की मुलाकात
शिवसेना के उपजिला प्रमुख योगेश घारड पर हमला करने के बाद उन्हें नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमले की जानकारी मिलते ही वर्धा के भाजपा सांसद रामदास तडस, रामटेक के शिवसेना सांसद कृपाल तुमाणे ने अस्पताल पहुंचकर योगेश घारड का हाल जाना.

Related Articles

Back to top button