गुप्ती, कोयता के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
गोपाल नगर डि मार्ट रोड पर घटना को अंजाम देने के लिए घुम रहे थे.
* ऐन मौके पर पहुंची अपराध शाखा पुलिस की टीम ने धरदबोचा
अमरावती/ दि.18– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के सातुर्णा चौक परिसर में अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, तीन व्यक्ति डि मार्ट से गोपाल नगर रोड पर अपराध करने के उद्देश्य से हथियार लेकर घुम रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने गोपाल नगर रेलवे क्रासिंग के पास वैभव पत्रे, दीप कपीले, सुनील लोखंडे को धरदबोचा. उनके पास से एक गुप्ती, कोयता बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को हथियार समेत राजापेठ पुलिस के हवाले किया.
वैभव उर्फ समीर गणेश पत्रे (20, खरकाडीपुरा) के पास से पुलिस ने 60 हजार रुपए कीमत की एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/डीएच- 6883 बरामद की. आरोपी दीप दिनेशराव कपीले (19, भटवाडी, गोपालनगर के पास से) 500 रुपए कीमत की गुप्ती, सुनील संतोष लोखंडे (20, गांधी आश्रम के पास से) धारदार लोहे का कोयता ऐसे 60 हजार 800 रुपए कीमत का माल बरामद किया. राजापेठ पुलिस ने दफा 4/25 आर्म एक्ट, सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में अपराध शाखा के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, रंगराव जाधव, हेडकाँस्टेबल जावेद अहमद, दिलीप सुंदरकर, निलेश पाटील, ऐजाज शहा, चालक गजानन लूटे की टीम ने की.