माधान गांव में देशी कट्टा पकडा तीनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे
ग्रामीण पुलिस के विशेष दस्ते ने की थी कार्रवाई हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का शौक था
प्रतिनिधि/ दि.२०
चांदुर बाजार– बीते शनिवार की रात चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के माधान गांव टी पाँईट के पास ग्रामीण पुलिस के विशेष दस्ते ने नाकाबंदी कर एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उनके पास से पुलिस ने देशी कट्टा, अन्य हथियार और कार समेत १ लाख ६० हजार रुपए का माल बरामद किया. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ तस्वीर निकालकर तस्वीर निकालकर वायरल करने का शौक था. गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चांदुर बाजार पुलिस में अपराध दर्ज है. अब अदालत ने तीनों को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए थे, आज उन्हें जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया गया है. रचित कुंभारे(१९), संकेत ढोले(२१) व एक नाबालिग आरोपी(तीनों शिरजगांव कसबा) यह हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का नाम है. ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिक्षक के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में जा रहे तीन आरोपियों के पास हथियार है. इसके आधार पर पुलिस ने नियोजन कर चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के माधान गांव टी पाँईट पर नाकाबंदी की. इस समय यहां से गुजर रही हुंडई कार क्रमांक एमएच ०६/डब्ल्यू ३९७ को रोका. उसमें बैठे तीनों युवकों से पूछताछ की मगर वे पुलिस को गुमराह करने लगे मगर पुलिस को पक्की खबर मिली थी, इसपर पुलिस ने कार और तीनों आरोपियों की तलाशी ली. पुलिस को उनके पास से २० हजार रुपए कीमत का एक देशी कट्टा (रिवाल्वर), एक चायना चाकू, एक नकली देशी कट्टा, ३० हजार रुपए कीमत के तीन मोबाइल और १ लाख १० हजार रुपए कीमत की कार, ऐसे कुल १ लाख ६० हजार रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन. के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आखरे, काँस्टेबल रवि बावणे, सैयद अजमद, स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे, वसीम शहा, दिलीप मुले, शांताराम सोनोने, शुभांगी काले ने की. विशेष दस्ते ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद चांदुर बाजार पुलिस के हवाले किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार किये गए नाबालिग आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चांदुर बाजार पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया था. तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ फोटो खिचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का काफी शौक था. जिससे स्पष्ट होता है कि वे अपराधिक गतिविधियों की ओर तेजी से कदम बढा रहे थे.