डाके की फिराक में रहने वाले तीन आरोपी धरे गए
अपराध शाखा यूनिट-1 ने किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.18 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट-1 ने बीती रात नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान डाका डालने की फिराक में रहने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा. वहीं अन्य दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे. जिनकी पुलिस द्बारा तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से डाका डालने में प्रयुक्त किए जाने हेतु चाकू, पेचकस व मिर्च पॉउडर सहित अन्य साहित्य बरामद किया गया.
बता दें कि, नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत देशमुख लॉन व शिवनेरी नगर परिसर में विगत कुछ दिनों से बडे पैमाने पर चोरी व सेंधमारी की घटनाएं घटित हो रही है. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-1 द्बारा इस परिसर में प्रभावी तरीके से नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है. बीती रात नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के पथक को अशोक बिहार में सेलिब्रेशन लॉन के पास 5 लोग इकट्ठा बैठे दिखाई दिए. जिनके आसपास 2 दुपहिया वाहन भी खडे थे. ऐसे में पुलिस के पथक ने इन पांचों लोगों को घेरकर इतनी रात गए सडक पर खडे रहने के बारे में पूछा. तो 2 आरोपी तुरंत ही मौके से भाग निकले. वहीं अन्य 3 भी भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस के पथक ने तुरंत ही पकड लिया. साथ ही उनके पास से चायना चाकू, पेचकस, 20 फीट लंबी सुती रस्सी, लाल रंग का मिर्ची पाउडर पैकेट सहित बिना नंबर वाली मोटर साइकिल व 2 मोबाइल जब्त किए. इसके साथ ही पुलिस ने सैय्यद तौसिफ सैय्यद आसिफ (21), अहमद बेग रशीद बेग (23), शेख जमील शेख मुश्ताक (22, सभी लालखडी निवासी) को अपनी हिरासत में लिया. जिनके खिलाफ भादंवि की धारा 399 व 402 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. जांच में पता चला कि, इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी व सेंधमारी सहित अन्य कई अपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस द्बारा तीनों आरोपियों से कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजूआप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहरे, चालक पोकां अमोल बहाद्दरपुरे, आकाश कांबले, किशोर खेंगरे व भूषण के पथक द्बारा की गई.
* ‘उस’ तेंदूए का जल्द करें बंदोबस्त
– विधायक सुलभा खोडके ने रेस्क्यू टीम को तैयार रहने कहा
स्थानीय पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर में विगत 15 दिनों से लगातार दिखाई दे रहे और इसी परिसर में अपना अधिवास बनाकर रहने वाले तेंदूए को जल्द से जल्द पकडने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने वन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए है. साथ ही वन विभाग के रेस्क्यू पथक को इसके लिए तैयार रहने हेतु कहा है. विधायक सुलभा खोडके ने वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संदर्भ में बातचीत करते हुए कहा कि, खुद उन्होंने विगत दिनों पाठ्यपुस्तक मंडल परिसर का दौरा किया था और परिसरवासियों को हिम्मत बंधाई थी. इस दौरान उक्त तेंदूए का पकडा जाना अपेक्षित था. परंतु लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी वन विभाग उक्त तेंदूए को पकडने में नाकाम रहा. यह अपने आप में बेहद हैरत वाली बात है. अत: अब परिसर में रहने वाले खतरे को देखते हुए वन विभाग ने अपनी रेस्क्यू टीम को तुरंत ही काम पर लगाकर उस तेंदूए को जल्द से जल्द पकडने पर ध्यान देना चाहिए.