अमरावती

घरफोडी के तीन आरोपी गिरफ्तार

2.5 लाख का माल जब्त

* क्राइम ब्रांच यूनिट-2 दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.10– तीन दिन पूर्व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के दस्तुरनगर परिसर के जयंत कॉलोनी के बंद मकान में हुई चोरी मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 5 हजार रुपए मूल्य का चोरी का माल जब्त किया है. इन आरोपियों ने दो चोरी की घटना की कबूली दी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम साहित कैलाश राउत, ओम उर्फ नागोगोपाल नागरिकर और विक्की अरुण सरकटे है.

जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को जयंत कॉलोनी के एक बंद मकान में 55 हजार रुपए की चोरी हुई थी. शातिर चोरों ने मकान में से ड्रिल मशीन, बे्रकर मशीन, पानी की मोटर, 20 लीटर कलर पेंट की चार बकेट चुरा ली थी. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. क्राइम ब्रांच यूनट-2 के निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व वाले दल ने जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध गांधी आश्रम निवासी साहिल राउत (21), पुष्पक कॉलोनी निवासी विक्की सरकटे (23) और वल्लभनगर निवासी ओम नागरीकर (18) को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने जयंत कॉलोनी समेत किरणनगर नंबर 2 की चोरी की भी कबूली की. इन तीनों युवकों से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोपेड, सोनी कंपनी का डिजिटल कैमरा, कलर पेंट की चार बकैट, पानी की मोटर सहित कुल 2 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई राहुल आठवले के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, जवान राजेंद्र काले, संजय वानखडे, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी और चालक संदीप खंडारे ने की.

Back to top button