अमरावती

लूटपाट के तीन आरोपी धरे गए

अमरावती/दि.17 – विगत 14 अगस्त को छत्रीतालाब के पास स्थित शिव मंदिर पर घूमने-फिरने हेतु पहुंचे दो युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए उनके पास से सोने की चेन व मोबाइल सहित नगद 3 हजार 500 रुपए ऐसे कुल 58 हजार 500 रुपए के माल की लूटपाट की थी. इसकी शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस थाने के डीबी पथक ने वारदात में लिप्त रहने वाले तीन आरोपियों को तुरंत ही गिरफ्तार किया. पकडे गए आरोपियों के नाम जय सुनील कडू (23, मेहरबाबा कालोनी), मानू उर्फ अभिषेक रमेश डिक्याव (23, पोस्टमैन कालोनी) तथा देवा उर्फ देवानंद विठ्ठलराव मडावी (21, जेवड नगर) का समावेश है.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन तीनों आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस थानों में संगठित रुप से हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर मारपीट, चोरी, घरफोडी, लूटपाट, डाका व अवैध रुप से हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस इन तीनों आरोपियों की अलग-अलग मामलों को लेकर कडाई के साथ पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर, पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट, पीएसआई गजानन काठेवाडे, सागर सरदार, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाणे, दिनेश भिसे व नरेश मोहरील द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button