अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंदिरो में चोरी करनेवाले तीन आरोपी धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि. 31 – ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरो में चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले तीन शातीर चोरो को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. यह तीनों आरोपी वलगांव और तलनी पूर्णा ग्राम के रहनेवाले है. पकडे गए आरोपियों के नाम तलनी पूर्णा निवासी अजय गोवर्धन दांडगे (32), वलगांव निवासी शकील खां रसूल खां (25) और एजाज खां बशीर खां (30) है.
जानकारी के मुताबिक 27 जुलाई को पूर्णानगर के गजानन महाराज मंदिर के ताले तोडकर दानपेटी से नकद राशि और मंदिर की अलमारी में रखा अष्टधातू का गजानन महाराज का मुकुट किसी ने चुरा लिया था. शिकायत के आधार पर आसेगांव पूर्णा पुलिस ने धारा 331 (4), 305 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण की ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस भी जांच कर रही थी. तब उन्हें जानकारी मिली कि, चांदुर बाजार तहसील के तलनी पूर्णा ग्राम निवासी अजय दांडगे ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस जानकारी के आधार पर अजय दांडगे को वलगांव से कब्जे में लेकर पूर्णानगर के गजानन महाराज मंदिर में हुई चोरी बाबत पूछताछ की गई तब उसने घटना की कबूली दी और बताया कि, उसने चोरी किया मुकुट शकील खां रसुल खां और एजाज खां बशीर खां को बेचा है. इस आधार पर पुलिस ने शकील खां और एजाज खां को कब्जे में लेकर मुकुट जब्त कर लिया. इस मुकुट की कीमत 12 हजार रुपए बताई जाती है. आरोपी अजय दांडगे ने येलकी पूर्णा के नृसिंह महाराज मंदिर, वरुड के साई मंदिर और नरहरी महाराज मंदिर में हुई चोरी की भी कबूली दी है. इस मंदिर से चोरी किए गए नकद 3 हजार 900 रुपए जब्त किए गए है. तीनों आरोपियों से कुल 13 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया गया है. मामले की जांच आसेगांव पूर्णा पुलिस आगे कर रही है. यह कार्रवाई एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रविंद्र वर्‍हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने और चालक संजय प्रधान के दल ने की.

Related Articles

Back to top button