अमरावती

लूटपाट के मामले में और तीन आरोपी धरे गए

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि.30 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी अपने ही दोस्त के घर लूटपाट करने के मामले में राजापेठ पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक गिरफ्तार किये गए आरोपियों की संख्या 4 पर जा पहुुंची है. गिरफ्तार किये गए तीन आरोपियों ने दीप थोरात, देवा सुंगठाने और मुन्ना पछेल का समावेश है. पुलिस को और दो फरार आरोपियों की तलाश है.
बता देंं कि, जयनगर निवासी जयेश नितीन खोडे का शुक्रवार 27 मई को जन्मदिन होने के कारण उसके दोस्त यश कडू समेत अन्य तीन लोग उसे केक काटने के लिए घर से बाहर बुला रहे थे, मगर जयेश के इंकार करने पर कुख्यात बदमाश यश कडू अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया. वहां विवाद करते हुए यश कडू व उसके साथियों ने जयेश की जमकर पीटाई और उसके दो मोबाइल लूटकर वहां से फरार हो गए. इस मामले में शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस की टीम ने उसी दिन देर रात के समय साई नगर परिसर से यश कडू को गिरफ्तार करने में सुफलता पाई, लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे. उनमें से तीन आरोपियों को शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया और दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Back to top button