मारपीट कर दुपहिया लूटकर भागे तीन आरोपी धरे गए
एक आरोपी 4 दिन पूर्व ही छुटा था जेल से
अमरावती/दि. 25 – गुरुवार 24 अक्तूबर की शाम दुपहिया से जा रहे दो भाईयों को चार युवकोंने बेदम मारपीट कर जख्मी कर दिया था. पश्चात घायलों की दुपहिया लूटकर यह आरोपी भाग गए थे. इनमें से तीन आरोपियों को क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों में एक आरोपी चार दिन पूर्व ही मध्यवर्ती कारागृह से छुटकर बाहर आया था. पकडे गए आरोपियों के नाम ऋषिकेश उर्फ गोंडी उमेश मोडक (26), मनीष रामदास कुंभरे (24) और सुमीत सुभाष सौरंगे (19) है. जबकि एक अन्य नाबालिग बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील के दिवानखेड ग्राम निवासी विजय बहिरट नामक व्यक्ति गुरुवार 24 अक्तूबर की शाम 6.45 बजे अपने भाई के साथ एक्टीवा मोपेड पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे तब मार्डी रोड पर नेताजी कालोनी के बोर्ड के सामने राजुरा नाका के तरफ आनेवाले दुपहिया के चालक ने उनके मोपेड को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में विजय और उसका भाई गाडी से नीचे गिर पडे. स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर चार व्यक्ति सवार थे. शिकायतकर्ता ने इन चारों व्यक्तियों को गाडी बराबर चलाने फटकार लगाई, तब चारों ने विजय और उसके भाई के साथ बेदम मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इन चारों में से गोंडी नामक युवक को विजय बहिरट ने पहचान लिया. आरोपी विजय की एक्टीवा क्रमांक एमएच 27-डीएम-7594 को जबरदस्ती लूटकर भाग गए. विजय ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने क्राईम ब्रांच शाखा के तीन दल व गाडगे नगर डीबी का एक दल तैयार कर आरोपियों का पता लगाकर तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए. क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक संजय वानखडे, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, संदीप खंडारे, संग्राम भोजने, मिर्झा नईम बेग, मंगेश शिंदे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सागर ठाकरे, चेतन कराडे, चेतन शर्मा, राहुल दुबे के दल ने जांच शुरु करते हुए पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर चिलमछावणी परिसर के एक मकान में छापा मारकर वहां छिपे बैठे नाबालिग सहित चारों आरोपियों को कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की तब उन्होंने एक्टीवा मोपेड लूटने की कबूली दी. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई होंडा शाईन भी पुलिस ने जब्त कर ली. इन आरोपियों में ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. उसे इसके पूर्व दो वर्ष के लिए तडीपार किया गया था. पश्चात एमपीडीए के तहत एक साल के लिए स्थानबद्ध किया गया था. 8 अक्तूबर को ही वह एमपीडीए की सजा भुगतकर जेल से बाहर आया था. उसने अपने साथियों के साथ गैंग तैयार कर 24 अक्तूबर को मार्डी रोड पर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया. गोंडी पर 18 संगीन अपराध दर्ज है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.