गांजा खरीदी बिक्री का लेन-देन कर रहे तीन आरोपी धरे गए
60 हजार रुपए कीमत का गांजा समेत मोटरसाइकिल बरामद
* वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रॉयल चेतक बार के सामने मारा छापा
अमरावती/ दि.2– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रॉयल चेतक बार के सामने आरोपी नरेंद्र मेश्राम, ओमकुमार मर्दाने और बजरंग अडाईके यह तीनों गांजा खरीदी बिक्री का लेन-देन कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, दो मोबाइल समेत 60 हजार 500 रुपए कीमत का 3.778 किलोग्राम गांजा बरामद किया. तीनों आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया है.
नरेंद्र जगदेव मेश्राम (42, बाजारपुरा, वलगांव), ओमकुमार प्रकाश मर्दाने (औरंगपुरा, अमरावती), बजरंग रमेश अडाईके (37, माताखिडकी, अमरावती, ह.मु. वलगांव) यह गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के रॉयल चेतक बार के सामने छापा मारा. यहां गांजे की तस्करी कर रहे नरेंद्र मेश्राम, ओमकुमार मर्दाने और बजरंग अडाईके को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 3.778 ग्राम, 37 हजार रुपए कीमत का गांजा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल ऐसे कुल 60 हजार 500 रुपयों का माल बरामद करने में सफलता पायी है.
62 हजार की शराब बरामद
इसी तरह रात 10 बजे पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गाडगेे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के विनायक नगर में छापा मारा. यहां विलास नगर निवासी युवराज गोविंदप्रसार पातालबंसी और भीमनगर निवासी दिनेश अंबादास गायकवाड अपनी मोपेड क्रमांक एमएच 27/एयू – 0907 पर 11 हजार 520 रुपए कीमत की चार बॉक्स देशी शराब ले जाते वक्त मिले. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोपेड व देशी शराब समेत 61 हजार 520 रुपए कीमत का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल समेत गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.