अमरावती

तीन कृषि विधेयक रद्द किया जाए

जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को भेजा निवेदन

  • रिपाई ने दिल्ली में चल रहे आंदोलन को दिया समर्थन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.5 – केंद्र सरकार की ओर से पारित किये गए तीन कृषि विधेयक को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों ने आंदोलन शुरु किया है. इस आंदोलन को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से समर्थन घोषित किया गया है. इस संबंध में रिपाई की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान मंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि केंद्र सरकार किसान और खेतहर मजदूरों के विरोध में बडा षडयंत्र रच रही है. तीन कृषि विधेयक पारित कर देश की रीढ रहने वाली अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का खेल रचा गया है. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों पर आंसू गैस व लाठी चार्ज तथा ठंडी में पानी का फंवारा मारा जा रहा है. अन्नदाता किसानों को कुछ उद्योगपतियों के माध्यम से गुलाम बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा है. यह पारित किये गए तीनों कृषि विधेयक रद्द किये जाए, अन्यथा रिपाई की ओर से जिले भर में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. निवेदन सौंपते समय हिमत ढोले, वसंतराव गवई, ए.सी.खंडारे, आतिश डोंगरे, सविता भटकर, दिपक ढोके, सुनील थोरात, दलपतराव राऊत, विनोद साबले, भारत इंगोले, लाला तिवारी, संजय महाजन, करीमभाई लालुवाले, संजय गायकवाड, संदीप मानकर, आकाश गडलिंग, चेतन शिरभाते, पी.सी.खंडारे, भारत वानखडे, भाऊराव गडलिंग, सिध्दार्थ तंतरपाले, दिप मोहोड, विक्की मनोहरे, शंकरराव प्रधान, नरेंद्र मेश्राम, विशाल राऊत, किशोर गोसावी, राजेंद्र जोशी, भारत खाकसे, राहुल खंडारे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button