अमरावती

शराब की तस्करी करने वाले तीन धरे गए

वलगांव व अंजनगांव बारी पुलिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती/ दि.27– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने वलगांव व अंजनगांव बारी पुलिस थाना क्षेत्र में देशी शराब की तस्करी करते समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल समेत 70 हजार रुपए का माल बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल समेत संबंधित पुलिस के हवाले किया.
शुभम दयाराम गवई (26, अशोक नगर) व रितेश अनिल तसरे (19, अशोक नगर) यह वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र से और रवि कुर्बानजी हिवराले (48, अंजनगांव बारी) यह अंजनगांव बारी पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के खारतलेगांव से वायगांव रोड पर छापा मारा. यहां आरोपी शुभम गवई व रितेश तसरे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/बीके- 7944 पर 17 हजार 80 रुपए कीमत की 368 बोतल शराब ले जाते हुए पकडे गए. उनके पास से शराब व मोटरसाइकिल समेत 67 हजार 80 रुपयों का माल बरामद किया.
इसी तरह बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंजनगांव बारी परिसर में रवि हिवराले नामक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीएम- 7291 पर 2 हजार 880 रुपए कीमत की 48 बोतल देशी शराब ले जाते समय गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button