अमरावतीमुख्य समाचार

सायाल का शिकार करनेवाले तीन गिरफ्तार

वडाली वन विभाग की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 3-सायाल नामक वन्यप्राणी का शिकार का मांस बेचने के फिराक में रहनेवाले तीन लोगों को वडाली वन विभाग के दल ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को गिरफ्तार किए गए आरीकशा पवार, आयसिंग पवार व जगदीश तेटू से कडी पूछताछ की जा रही है.
आरीकशा सरीकशाम पवार (31), आयसिंग सरीचंद पवार (30, दोनों वाकपुर, नां.खंडे.) व जगदीश आनंदराव तेटू (अंजनगांवबारी) ये गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम है. वडाली वनपरिक्षेत्र के अंजनगांवबारी गांव के पास यह कार्रवाई की गई. वन विभाग ने शिकार करनेवाले तीनों के पास से सायाल का मांस व दो पंजे थैली, बोरा,लकडी, चाकू, मोटर साइकिल आदि बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षक कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया. सायाल का शिकार कहा और कब किया गया. इस मामले में और किसका समावेश है. इस बारे में वन विभाग द्बारा जानकारी हासिल की जा रही है. सायाल नामक प्राणी पहले शेडयूल 4 में आता था. मगर नये विभाजन के कारण सायाल शेडयूल 2 में आ गया है. सायाल को अंग्रेजी में पोरकूपिन नाम से पहचाना जाता है. यह सामान्य तौर पर तीन फुट तक बढता है. उसके शरीर पर कांटे है वह जंगल या गांव के करीबी परिसर में दिखाई देता है.

Related Articles

Back to top button