अमरावतीमुख्य समाचार

युवती की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

19 अगस्त को कोटमी स्थित खेत के कुएं में मिला था शव

अमरावती/दि.12- विगत 17 अगस्त को कोटमी गांव निवासी 19 वर्षीय युवती अपने घर से लापता हो गई थी. पश्चात 19 अगस्त की शाम को उसका शव धोंडू रामूस मरसकोल्हे के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ. जिसके आधार पर चिखलदरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत धारा 174 के तहत मर्ग दाखिल करते हुए मामले की जांच की गई और जांच के आधार पर तीन आरोपियों को इस युवती की हत्या के अपराध में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिये गये आरोपियों के नाम अमोल सुखदेव उईके (29, कोटमी), जाकीर अहमद उर्फ जाकु अहमद निसार (24, मुगलाईपुरा, परतवाडा) तथा मुकेश रामसिंह बेठेकर (19, कोटमी) बताये गये है.
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने उक्त 19 वर्षीय युवती को उसके रिश्तेदार के खेत में बुलाया था. जहां पर ठीक से बात नहीं करने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ. जिसके चलते तीनों आरोपियों ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को खेत के कुएं में फेंक दिया. इस बात के सबूत मिलते ही चिखलदरा पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 201 व 34 सहित एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (2) (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. मामले की जांच धारणी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गौहर हसन के नेतृत्व में चिखलदरा पुलिस द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button