कातिलाना हमला करने वाले तीन गिरफ्तार
सेंट्रींग उठाने को लेकर हुआ था विवाद खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
प्रतिनिधि/ दि.२१
अमरावती– पडोस सी ने खाली प्लॉट में अपनी सेंट्रींग रखा था. मगर प्लॉट बेचने के लिए सेंट्रींग हटाने का कहने पर हुए विवाद में आरोपियों ने चाकू, सत्तुर आदि से कातिलाना हमला कर उस व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया. यह घटना खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सादिया नगर में घटी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार तीन लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. घायल व्यक्ति पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. यासिन खान, सलमान खान, राजा खान यह गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों का नाम हैं. रेहान खान, इरफान खान व अब्दुल्ला यह फरार तीन आरोपियों का नाम है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दफा ३०७, ३२४, १४३, १४७, १४८, १४९, ५०४, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया. जबकि यासिन खान सत्तार खान (५७) की शिकायत पर सत्तारभाई, शेख इमरान, शेख उरफान के खिलाफ दफा ३२४, ५०४, ५०६, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं. जानकारी के अनुसार सादिया नगर निवासी अब्दुल रिजवान के घर के पास खाली प्लॉट है. उस प्लॉट में पडोसी यासिन खान ने सेंट्रींग का सामान रखा है, मगर अब्दुल रिजवान ने प्लॉट बेचने के लिए निकाला. उन्होंने रविवार की रात यासिन खान को प्लॉट पर रखी सेंट्रींग को हटाने को कहा. इसपर यासिन खान व उनके लडकों ने चाकू लेकर अब्दुल रिजवान पर हमला बोल दिया और लडकों ने अब्दुल रिजवान के पैर पर सत्तुर से वार किया. उन्हें बचाने के लिए घर के अन्य सदस्य दौडे उन्होंने भी हमला बोल दिया. इस घटना की खबर मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.