अमरावतीविदर्भ

साइकिल चोरी करते तीन गिरफ्तार

अमरावती/दि.१  – शहर में ब्रांडेड साइकिल चोरी का क्रेज निरंतर बढता जा रहा है. ऐसे ही गाडगे नगर थाना क्षेत्र के हॉलीवुड कॉलोनी स्थित विठ्ठल अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात प्रवेश करते हुए साइकिल चोरी कर रहे थे, तभी आसपास निवासी लोगों की चोरों पर नजर गायी और उन्हें दबोचकर जमकर पिटाई की. इसकी सूचना गाडगे नगर पुलिस को दी गयी. पश्चात तीनों आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर नीलेश खंडारे, सलीम कटलेवाला व राउत नामक युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है.

Back to top button