अमरावती

निर्माणधीन बांध से लोहा चुराने वाले तीन गिरफ्तार

जरूड-बहादा रोड पर श्मशान भूमि के पास की घटना

वरूड/ दि.6 – जरूड के बहादा रोड स्थित श्मशान भूमि के पास बांध का निर्माण कार्य शुरू है. इस काम के लिए 12,14,16, एमएम लोहे की सलाख के बंडल यात्री ऑटो से चुराकर ले जाते समय पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
वरूड पुलिस थाना क्षेत्र के जरूड स्थित बहादा रोड पर श्मशान भूमि के पास बांध बनाने के काम शुरू है. इसके लिए यहां लाये गये लोहे के सलाख के बंडल यात्री ऑटो क्रमांक एमएच-27 बी डब्ल्यू 3687 की छत पर चोरी कर ले जाते समय शिकायतकर्ता को दिखाई दिए. शिकायतकर्ता नरेन्द्र पवडे की शिकायत पर पुलिस ने आकाश जयप्रकाश चौधरी, मंगेश गुलाबराव उज्जैनकर, सागर लक्ष्मणराव चोपडे (सभी जरूड) के खिलाफ गुरूवार 5 मई को दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Back to top button