अमरावती

चितूर में वावरे की हत्या में शामिल तीन गिरफ्तार

आरोपी ने हत्या का अपराध कबूला

तलेगांव श्यामजीपंत/ दि. 5– तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के चितूर गांव में बीते 24 अप्रैल को मडगे के खेत में गांव के ही वावरे नामक व्यक्ति लाश बरामद हुई थी. खास बात यह है कि लाश के बारे में लापता होने की जानकारी उसी दिन मृतक की बेटी ने तलेगांव पुलिस थाने में दी थी. शुरूआत में इस मामले की तहकीकात करते हुए किसी तरह के सबूत नहीं थे. परंतु संदेहास्पद लाश को लेकर पुलिस को शक था. तहकीकात के कुछ ही दिनों में हत्या को लेकर भयानक मामला सामने आया. पुलिस ने उस हत्या के मामले में तीन आरोपिेयों को गिरफ्तार कर लिया है. उन आरोपियों ने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है.
धु्रवपाल मारोतराव सरोदे (35), निलेश रमेश चौधरी (30), सुरेश व्यंकट चौधरी (60, तीनो चितूर)यह हत्या के अपराध में गिरफ्तार किए गये तीनों आरोपियों के नाम है. आरोपियोंका मृतक के साथ खेती को लेकर विवाद था. मृतक देशी आयुर्वेेदिक दवा देकर बीमारियां ठीक किया करता था. इस बीच आरोपियों की बकरियों की मौत होने से उन बकरियों को मृतक वावरे ने ही मार डाला होगा, ऐसा आरोप मानते हुए मृतक को हमेशा के लिए सबक सिखाने की दृष्टि से तीनों ने षडयंत्र रचा. निलेश चौधरी के खेत में उसका गेम बजाने का प्लान तय हुआ. मृतक वावरे के पास भैंस और दूध देनेवाले मवेशी होने के कारण चारा लाने के लिए वावरे हमेशा जिस रास्ते से जाता था. उसी रास्ते पर घात लगाई. तीनों आरोपियों ने मिलकर वावरे की हत्या कर डाली.
इस मामले की तहकीकात के लिए पुलिस ने 10 से 11 लोगों के बयान दर्ज किए. इसकी उल्टी जांच भी की गई. वावरे की बेटी ने दी शिकायत पर संदेह व्यक्त करने के कारण उसी दिशा में पुलिस ने तहकीकात शुरू की. इसके लिए पुलिस ने अपने गुप्तचरों को गांव में सक्रिय किया और इसी जाल में आरोपी फंस गये. आरोपी ने शराब के नशे में मृतक की पत्नी को तांट मारा था. इस मुद्दे को भी पुलिस ने सामने रखकर जांच के नोटिस दिए. परंतु आरोपी के बयान में कोई खास बात समझ में नहीं आ रही. आरोपी ने पुलिस को पूरी तरह गुमराह करने का प्रयास किया. परंतु पुलिस ने जब पुलिसिया हाथ दिखाते हुए कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियो ं को गिरफ्तार किया है. आज गुरूवार के दिन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जायेगा. इसके बाद हत्या करने के रहस्य का पर्दाफाश होने की उम्मीद पुलिस ने जताई है.

Back to top button