* बालकों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
अमरावती/ दि.5 – गाडगे नगर पुलिस थाना परिसर के पत्रकार कॉलोनी स्थित विद्याभारती स्कूल के छात्रावास में बीते कुछ दिन पूर्व चिखलदरा तहसील के जामली निवासी एक 14 वर्षीय बालक आदर्श नितेश कोंगे की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात विद्याभारती के वार्डन प्रियंका कॉलोनी निवासी तिखाडे, राजपुत व चक्रधरे नामक कर्मचारी को बालसुरक्षा अधिनियम कानून के तहत गिरफ्तार किया है.
बता दे कि, विगत 21 जुलाई की सुबह चिखलदरा के जामली निवासी और विद्याभारती स्कूल की कक्षा 8 वीं में पढने वाला छात्र आदर्श कोंगे की लाश स्कूल के छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में पाई गई थी. यह मामला तब उजागर हुआ जब आदर्श के रुम में रहने वाले अन्य छात्र प्रार्थना के लिए स्कूल के प्रांगण में गए थे, बल्कि आदर्श स्कूल के प्रांगण में नहीं पहुंचा था. सोए हुए आदर्श को अन्य छात्रों ने उठाने का प्रयास किया मगर उसमें कोई हलचल नहीं दिखाई दी. तब छात्रों ने घबराकर अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही शिक्षक आदर्श के रुम में पहुंचे और आदर्श को जगाने का प्रयास किया, मगर उसमें कुछ हलचल नहीं दिखाई देने से उसे बच्चों के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जांच के बाद निजी डॉक्टर ने उसे जिला सामान्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी. पश्चात आदर्श को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इर्विन के डॉक्टर ने आदर्श की जांच कर उसे मृत घोषित किया. तब स्कूल के कर्मचारियों ने आदर्श की लाश जिला सामान्य अस्पताल में ही छोडकर पलायन कर गए थे और आदर्श के परिजनों को उसके बीमार होने की सूचना दी थी. आदर्श के परिजन जिला सामान्य अस्पताल पहुंचे तो आदर्श की लाश उन्हें दिखाई दी. सामने आदर्श की लाश देखते ही आदर्श के परिजन आक्रोश करते हुए इस मामले पर संदेहास्पद होने का आरोप लगाकर उनके बेटे की हत्या करने के मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर उनपर कडी कार्रवाई करने की मांग की थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आदर्श की लाश पोस्टमार्टम के लिए अकोला रवाना किया गया. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में आदर्श की दम घुटने से मौत होने का रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने मृतक आदर्श के पिता नितेश कोंगे की शिकायत पर विद्याभारती छात्रावास के वार्डन तिखाडे को हत्या के आरोप में नामजद कर मामले की तहकीकात शुरु की. तहकीकात में दोषी पाये जाने वाले छात्रावास के वार्डन तिखाडे, स्कूल में दिन के वक्त कार्यरत रहने वाले कर्मचारी राजपुत और चकधरे को बाल संरक्षण अधिनियम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत बालसुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया है.