बडनेरा में 40 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ तीन धरे गये
मुंबई से अमरावती ला रहे थे आरोपी यह माल

* बोलेरो वाहन सहित कुल 8.32 लाख रुपए का माल जब्त
* सीपी के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.9– गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष दल के निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में पुलिस के दल ने बडनेरा शहर के अकोला रोड स्थित महाराष्ट्र ट्रान्सपोर्ट के पास आज दोपहर में एक बोलेरो वाहन में 40.34 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद की. साथ ही पुलिस के दल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो अमरावती शहर के रहने वाले और एक बडनेरा शहर के जुनी बस्ती कंपासपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने बोलेरो वाहन सहित कुल 8 लाख 32 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम अमरावती के हबीब नगर नंबर-1 निवासी अब्दूल एजाज अब्दूल अजीम (47), कुर्शिदपुरा निवासी शाहरुख खान बिस्मिल्ला खान (30) और बडनेरा जुनी बस्ती के कंपासपुरा निवासी अविनाश मनोज खांडेकर (28) है. बताया जाता है कि, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष दल के निरीक्षक आसाराम चोरमले को गोपनीय जानकारी मिली थी कि, मुंबई से अमरावती एक बोलेरो वाहन में एमडी ड्रग्ज अमरावती लायी जा रही है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर और क्राइम ब्रांस के सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आसाराम चोरमले, एटीबी के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, युसुफ सौदागर, छोटेलाल यादव, रणजीत गावंडे, निखिल माहुरे, आशीष डवले, निवृत्त काकड, संजय भारसाकले, अमोल मनोहरे, नईम बेग और चालक सातंगे के दल ने बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के दौरान बडनेरा शहर के अकोला रोड स्थित महाराष्ट्र ट्रान्सपोर्ट के सामने जाल बिछाया और एमएच-27/बीझेड-2011 क्रमांक की बोलेरो आते ही उसे रोककर वाहन की तलाशी ली, तब 40.34 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद हुआ. पुलिस ने वाहन में सवार अब्दूल एजाज, शाहरुख खान और अविनाश मनोज खांडेकर नामक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बोलेरा वाहन, तीन मोबाइल, एक इलेक्ट्रीक वजन काटा सहित कुल 8 लाख 32 हजार 700 रुपए का माल जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई शुरु थी.