अमरावती/दि.16- फ्रेजरपुरा थानांतर्गत आदिवासी कार्यालय रोड की एकता झोपड़पट्टी के पास आज तड़के 2 बजे चार लोगों ने चाकू से वार कर मेलघाट के तीन युवकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. जबकि आरोपी भारत चावरे, अंकुश सुनील सरसरे और उसके दोनों साथी फरार बताए जा रहे हैं. पहले ही पड़ोसी अकोला जिले में दो रोज पहले हुए बवाल के कारण पुलिस हलचल में है. सोमवार दोपहर मोची गली में भी एक युवक पर जूते-चप्पल की दूकान में चाकू से हमला हुआ था. जिससे पुलिस लगातार यहां-वहां दौड़धूप करने का नजारा है.
जानकारी के अनुसार एकता झुग्गी बस्ती की घटना में फिर्यादी अहमद हुसैन आदिल खान (30, चपरासीपुरा) की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारत, अंकुश और अन्य दो पर अपराध दर्ज किया है. मामला ऐसा है कि अहमद हुसैन एक होटल में काम करता है. इसी होटल में काम करने वाली महिला अपने पति को लेने के लिए बुलाने अहमद के फोन से कॉल करती थी. जिससे उसके पति को शक हुआ. उसके शक का निवारण करने अहमद गत रात उससे मिलने गया, तब वहां मौजूद भारत चावरे ने कथित रुप से उससे झगड़ा किया. अहमद ने होटल से बिरयानी लाई और आठ-दस लोगों को खिलाई. कुछ चले गए कुछ रुक गए, तभी भारत और अंकुश वहां आए. उनके साथ दो लोग और थे. उन्होंने झगड़ा कर चाकू निकालकर अहमद और उसके साथियों पर हमला किया. हमले में बबलू बंसी बेठेकर, रोहित पंडित तायडे और पवन शिलाभ काकोडे जख्मी हो गए. उन्हेंं जिला अस्पताल में उपचारार्थ ले जाया गया. तीनों 20 से 30 वर्ष आयु के है.