-
गंभीर घायल पर चुरणी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी
परतवाडा प्रतिनिधि/ दि.३ – जंगल में मवेशियों को चराने गए एक चरवाहे पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला बोल दिया. यह सनसनीखेज घटना चिखलदरा तहसील के बामादेही गांव के पास जंगल में घटी. बुरी तरह से घायल चरवाहे पर चुरणी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है. सुखदेव कास्देकर (४५, कोयलारी) यह तीन भालुओं के हमले में गंभीर रुप से घायल हुए चरवाहे का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार बामादेही निवासी पुनाजी धिकार का दामाद सुखदेव कास्देकर मवेशियों को चराने के लिए घने जंगल में जा पहुंचा. वहां झाडियों में दुबककर बैठे तीन भालुओं ने अचानक सुखदेव कास्देकर पर हमला बोल दिया. इस हमले में सुखदेव के सिर, पीट, गर्दन, हाथ आदि शरीर के अन्य भाग बूरी तरह से घायल हो गए. बूरी तरह से घायल हुए सुखदेव को चुरनी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. वहां कार्यरत डॉ.महेश भुसुम व कर्मचारियों ने घायल सुखदेव को करीब ९० टाके लगाए है, ऐसी जानकारी चुरनी ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधिक्षक डॉ.धुर्वे ने दी.