-
पीपीई कीट पहनने से मेडिकल स्टाफ को हो रही तकलीफ
अचलपुर/दि.21 – स्थानीय उपजिला अस्पताल में सारी संक्रमित मरीजों के लिए केवल तीन बेड की व्यवस्था है, जो अस्थायी स्वरूप की है. सारी संक्रमित मरीजों को आयसीयू की जरूरत रहने की वजह से उन्हें अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भेजा जाता है. ऐसे में जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु सारी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जिनके लिए विगत 18 अप्रैल को आपातकालीन वॉर्ड को खाली करते हुए तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं की गई.
बता दें कि, अकेले अचलपुर उपजिला अस्पताल में विगत 18 दिनों के दौरान सारी संक्रमित 18 मरीज इलाज के लिए लाये गये. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया.
गश खाकर गिर पडते है डॉक्टर व कर्मचारी
अचलपुर के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में उपलब्ध करायी गयी पीपीई कीट से यहां का मेडिकल स्टॉफ त्रस्त हो चला है. यह पीपीई कीट बारिश के दौरान प्रयोग में लाये जानेवाले रेनकोट से भी अधिक भारी है. जिसकी वजह से इसे पहनने के बाद डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ पसीने से भिग जाते है और उन्हें पीपीई कीट पहनकर काम करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है. बीतें दिनों पीपीई कीट पहनने के बाद एक डॉक्टर व कर्मचारी बुरी तरह से अस्वस्थ महसूस करने लगे और गश खाकर अस्पताल में ही जमीन पर गिर पडे. ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है.