सेंधमारी करनेवाले तीन आरोपी धरे गए
ग्रामीण अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

अमरावती/दि.7 – जिले के ग्रामीण इलाको में चोरी व सेंधमारी की लगातार बढती वारदातों के मद्देनजर ऐसे मामलों की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देनेवाले तीन कुख्यात चोरों की टोली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पकडे गए चोरों के नाम नरेंद्र नत्थुजी कोडापे (36, मालखेड, तह. वरुड), प्रकाश उकंटराव रंगारे (36, परासीया, जि. छिंदवाडा, मप्र) व महेंद्र विठोबा निस्वादे (40, करजगांव, तह. वरुड) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि, मोर्शी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंभोरा रोड स्थित कॉलोनी में नरेंद्र कोडापे नामक पेशेवर चोर ने सेंधमारी की थी. जो इस समय मोर्शी परिसर में ही मोटरसाइकिल लेकर चोरी के उद्देश्य से घूम रहा है. जिसके चलते अपराध शाखा ने अपना जाल बिछाया और पाला फाटे पर नरेंद्र कोडापे व उसके साथीदार प्रकाश रंगारे को पकडने में सफलता हासिल की. जिन्होंने अपने अपराधों की कबूली दी. जिसके चलते पुलिस ने इन दोनों लोगों के पास से 8 लाख 63 हजार 552 रुपए मूल्य वाले सोने के आभूषण जब्त किए. इस दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि, नरेंद्र कोडापे चोरी करने के बाद अपने साथीदर के साथ महेंद्र निस्वादे के करजगांव स्थित किंग होटल में रुका करता था और उसने महेंद्र निस्वादे को भी चार ग्राम सोने की अंगूठी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने करजगांव से महेंद्र निस्वादे को भी गिरफ्तार कर उसके पास से भी चोरी की अंगूठी बरामद की. इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई कि, इन आरोपियों के खिलाफ वरुड पुलिस थाने में दो तथा मोर्शी व बडनेरा पुलिस थाने में एक-एक अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके चलते फिलहाल तीनों आरोपियों को जब्त माल सहित आगे की कार्रवाई के लिए मोर्शी पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई सागर हटवार, पोहेकां गजेंद्र ठाकरे, बलवंत दाभणे, रविंद्र बावने, भूषण पेठे, पोकां पंकज फाटे, चेतन गुल्हाने, सागर धापड, रितेश गोस्वामी, शिवा शिरसाठ, चालक पोकां नीलेश अंबाडकर तथा मोर्शी पुलिस स्टेशन के पीएसआई अमोल बुरकुल, एएसआई वाघमारे, पोकां स्वप्नील बायस्कर व छत्रपति करपते द्वारा की गई.