अमरावती

एक दिन में तीन आकस्मिक मौतेें

एक विचाराधीन कैदी का भी समावेश

अमरावती/दि.7 – शहर के गाडगेनगर, राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्रों में घटित तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की आकस्मिक मौत हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक गाडगेनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीब नगर परिसर में किराये से रहनेवाले श्रावणकुमार रामबचन कवरपार (36) को 6 अगस्त की रात इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में लाया गया. जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया. इसी तरह इर्विन में ही इलाज के लिए भरती कराये गये सातूर्णा परिसर निवासी बबलू रामेश्वर ठाकुर (40) की 5 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा अमरावती मध्यवर्ती कारागार में हत्या का आरोप रहने के चलते विचाराधीन कैदी के तौर पर रखे गये पूर्णा नगर निवासी प्रवीण श्रीराम वानखडे की भी 5 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई. यह कैदी 5 अगस्त की सुबह कारागार में राष्ट्रगीत शुरू रहते समय गश खाकर गिर पडा था और उसके सिर पर गंभीर चोट आयी थी. पश्चात उसे जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भरती कराया गया. जहां पर अपरान्ह 1.15 बजे उसकी मौत हो गई. विचाराधीन कैदी की आकस्मिक मौत के मामले में मध्यवर्ती कारागार के वरिष्ठ जेल अधिकारी पांडूरंग भुसारी ने शिकायत दर्ज करायी है. जिसके बाद फ्रेजरपुरा के सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद चिखलकर ने घटनास्थल पर भेट देने के साथ ही मामले की जांच शुरू की. वहीं अन्य दो मामलों में गाडगेनगर व राजापेठ थाना पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button