![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/lcb2.jpg?x10455)
* फोरविलर वाहन के जरिए करते थे मवेशी चोरी
अमरावती/दि. 11 – अपने चारपहिया वाहन के जरिए जिले के ग्रामीण इलाकों से गोवंशीय जानवरों को चुराते हुए उनकी तस्करी करनेवाले गिरोह में शामिल तीन आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकडे गए आरोपियों के नाम शेख राजीक शेख रज्जाक (28, अलकबीर नगर, यवतमाल), अफजल उर्फ सोनू खान अफसर खान पठान (28, रुग्णालय सोसायटी, यवतमाल) व मोईन खान शब्बीर खान पठान (25, पठान चौक, नेर, जि. यवतमाल) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तलेगांव दशासर व नांदगांव खंडेश्वर परिसर से एक-एक गाय के चोरी हो जाने को लेकर मिली शिकायतों की समांतर जांच ग्रामीण अपराध शाखा के पथक द्वारा भी की जा रही थी. इस दौरान अपराध शाखा के दल को चांदुर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग के समय सूचना मिली कि, यवतमाल में रहनेवाला शेख राजीक शेख रज्जाक अपने साथिदारों के साथ मिलकर गोवंशीय जानवरों की चोरी करता और इस समय जानवरों की रेकी करने हेतु देवगांव चौराहे पर अपने साथीदारों के साथ खडा है. जिसके चलते अपराध शाखा के दल ने तुरंत ही देवगांव चौराहे पर दबिश देते हुए शेख राजीक सहित अफजल उर्फ सोनू खान व मोईन खान को गिरफ्तार किया. वहीं इस समय चौथा आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा. इस समय की गई पूछताछ में तीनों आरोपियों ने तलेगांव दशासर व नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से गोवंशीय जानवर चुराने को लेकर अपनी कबूली दी.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआय मो. तस्लीम, श्रेणी पीएसआई मुलचंद भांबूरकर, पुलिस कर्मी अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मरांगे, दिनेश कनोजिया, गुणवंत शिरसाठ, चेतन गुल्हाने, सागर धापड, रितेश गोस्वामी व चालक हर्षद घुसे के पथक द्वारा की गई.