वलगांव व फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में मारा छापा
अमरावती- दि.25 वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी करते समय अपराध शाखा पुलिस के बल ने तीन आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों के पास से देशी शराब, वाहन ऐसे करीब 3 लाख 44 हजार रुपए का माल बरामद किया है. कृष्णा राठोड व भूषण तायडे ऑटो में भरकर देशी शराब की तस्करी कर रहे थे.जबकि शामनदास भोसले महुए की कच्ची शराब की ढुलाई करते हुए पकडा गया. अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों को पकडकर माल समेत संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी शराब बेचने के लिए देशी शराब की खेप ले जा रहे हेै, ऐसी गुप्त जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिली. पुलिस ने छापा मारकर कृष्णा अंबादास राठोड (43) व भूषण विजयराव तायडे (30, दोनों ग्राम शिराला) को ऑटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू-0597 से जाते समय रोेका. ऑटो की तलाशी ली गई. ऑटो में 77 हजार 280 रुपए कीमत की 23 बॉक्स देशी शराब व 2 लाख रुपए कीमत का ऑटो ऐसे 2 लाख 77 हजार 280 रुपयों का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत वलगांव पुलिस के हवाले किया है.
इसी तरह फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी शामनदास शामा भोसले (31, राजुरा पारधीबेडा) को मोपेड पर जाते समय रोका. पायदान के पास एक सफेद रंगी की बडी प्लास्टिक की कुप्पी में 15 लीटर देशी कच्ची शराब व पीठ पर स्कूल बैंक में प्लास्टीक की पन्नियों में 40 लीटर, ऐसे कुल 16 हजार 500 रुपए कीमत की महुए की देशी कच्ची शराब व 50 हजार रुपए कीमत की मोपेड क्रमांक एमएच 27/एएक्स-5603 ऐसे कुल 66 हजार 500 रुपए का माल बरामद कर आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में थानेदार अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व ेंमें अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखडे, रंगराव जाधव, राजेश राठोड, जावेद अहमद, दीपक सुंदकर, निलेश जुनघरे,गजानन ढेवले, निलेश पाटील, सैय्यद इमरान, ऐजाज शहा, चेतन कराले के दल ने की.
28 केसेस, 29 आरोपी पकडे
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में विशेष अभियान छेडकर अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 28 शराब अड्डों पर छापा मारकर 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 23 से 24 अगस्त के बीच की गई कार्रवाई 83 हजार 585 रुपयों का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 व 2, सहायक पुलिस अधिकारी राजापेठ, गाडगे नगर, फे्रजरपुरा, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक इसी तरह सभी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी की देखरेख में की गई.