अमरावतीमहाराष्ट्र

एडीफाई स्कूल को तीन सेलिब्रिटीज ने दी सदिच्छा भेंट

अमरावती/दि.21- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विख्यात रहनेवाली एडीफाई स्कूल को हाल ही में ख्यातनाम अभिनेता विनय धाकडे व अर्जून राज तथा बहुमुखी कलाकार आनंद गजभिये ने सदिच्छा भेंट दी. इन तीनों सेलिब्रिटीज को अपने बीच पाकर शाला के विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया.
इन तीनों गणमान्यों का आगमन शाला के हेड बॉय, हेड गर्ल, हाऊस कैप्टन व डेप्युटी हाऊस कैप्टन के नेतृत्व में सुसंस्कृत स्लो मार्च के जरिए हुआ तथा मंच पर पहुंचने के बाद तीनों गणमान्यों का स्वागत वृद्धि एवं स्मृति का प्रतिक रहनेवाले पौधें देकर किया गया. इस समय एडीफाई स्कूल के डायरेक्टर व प्रिन्सिपल डॉ. जेकब दास, नृत्य प्रशिक्षक भरत मोंढे व गीत प्रशिक्षक पल्लवी शिरभाते ने तीनों गणमान्यों का शाला की ओर से यथोचित स्वागत किया. जिसके बाद अभिनेता विनय धाकडे व अर्जून राज तथा बहुगुणी कलाकार आनंद गजभिये ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव बताते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, लगन व समर्पण की त्रिसूत्री का महत्व समझाया.
इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन ममता डडलानी ने किया. आयोजन की सफलता हेतु शाला के समन्वयक इशान कापडिया, अंकिता कापडिया, कार्यक्रम प्रभारी ममता डडलानी व भरत मोंढे सहित सभी शिक्षकों ने महत्प्रयास किए. साथ ही शाला के अध्यक्ष पुरणलाल हबलानी तथा संचालक शिवराम कृष्णा, रवि इंगले, पल्लवी मैडम व प्रिंसीपल डॉ. जेकब दास ने इस तरह के प्र

Back to top button