न्यायाधीश के निवास से उदबिलाव के साथ तीन बच्चें मिले
वनविभाग की रेस्क्यू टीम ने पोहरा के जंगल में छोडा
अमरावती/दि.7 – जिला व सत्र न्यायाधीश भाग्यश्री कडूस्कर के शासकीय निवास यहां रविवार को सुबह 7 बजे के दौरान मादा उदबिलाव के साथ तीन बच्चें दिखाई दिए. जिसमें तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई. रेस्क्यू टीम तत्काल न्यायाधीश कडूस्कर के शासकीय निवास पर पहुंची और चारों ही उदबिलाव को रेस्क्यू कर वहां से निकाला व सुरक्षित पोहरा के जंगल में छोड दिया.
न्यायाधीश भाग्यश्री कडूस्कर के शासकीय बंगले के कीचन में एक मादा उदबिलाव व तीन बच्चें होने की जानकारी बंगले पर कार्यरत सुरक्षा रक्षक ने न्यायाधीश भाग्यश्री कडूस्कर को दी. न्यायमूर्ति कडूसकर ने तत्काल वनविभाग के रेस्क्यू दल को घटना की जानकारी दी. रेस्क्यू दल तत्काल घटनास्थल पर पहुुंचा और चारों उदबिलाव को पकडकर पोहरा के जंगल में छोड दिया. इस कार्रवाई में वन विभाग के अमोल गावनेर, मनोज माहुलकर तथा आसीफ पठान का समावेश था.