-
रतनगंज, सौदागरपूरा व अलहिलाल कालोनी का पता लिखवाया था तीनों ने
प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती -कोरोना टेस्टिंग के लिए अपना थ्रोट स्वैब सैम्पल देते समय सभी लोगोें को उनका पता व फोन नंबर दर्ज कराना होता है, ताकि उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव अथवा निगेटिव आने पर उन्हें इस संदर्भ में सूचित किया जा सके. लेकिन विगत कुछ दिनों से पाया जा रहा है कि, कई मरीजों द्वारा अपना थ्रोट स्वैब सैम्पल देते समय अपना पता गलत लिखवाया जा रहा है. जिसके चलते ऐसे मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की स्थिति में उनकी खोजबीन करने और उनसे संपर्क साधने में स्थानीय पुलिस के खुफिया विभाग तथा स्वास्थ्य प्रशासन को काफी दिक्कतोें का सामना करना पडता है. ऐसा ही मामला गुरूवार को सामने आया, जब कोरोना संक्रमित पाये गये तीन लोगों की खोजबीन करने में प्रशासन को अच्छीखासी मशक्कत करनी पडी. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज सौदागरपुरा परिसर निवासी एक महिला, रतनगंज परिसर निवासी एक पुरूष तथा अलहिलाल कालोनी निवासी एक पुरूष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसके बाद संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र के खुफिया विभाग द्वारा इन तीनों मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जानकारी निकालने तथा कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों को अस्पताल में भरती कराने हेतु हेतु इन मरीजोें के पते पर जाकर जांच-पडताल शुरू की गई, qकतु उक्त तीनों मरीजों द्वारा लिखवाये गये पते पर यह मरीज नहीं मिले. साथ ही इन मरीजों द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नंबर भी गलत निकले. ऐसे में अब पुलिस व प्रशासन के लिए इन तीनों मरीजों को ढूंढना और उनसे संपर्क करना काफी बडी चुनौती बन गयी है और पुलिस इन तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को खोजने के लिए एडीचोटी का जोर लगा रही है.
बेलपुरा, राजापेठ व बडनेरा बने नये हॉटस्पॉट यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय अमरावती शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है और आये दिन शहर के नये-नये इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. इसमें भी अब बेलपुरा, राजापेठ व बडनेरा कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बनते जा रहे है. गुरूवार को बेलपुरा परिसर में कोरोना के १५ संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं नई बस्ती बडनेरा में ९ तथा राजापेठ, नवाथे नगर व जुनी टकसाल परिसर से ४-४ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. इसमें से नई बस्ती बडनेरा परिसर इससे पहले भी एक बार कोरोना हॉटस्पॉट रह चुका है. जिसके चलते वहां कुछ इलाकों में कंटेनमेंट झोन बनाये गये थे. पश्चात बडनेरा में कुछ समय के लिए कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर यहां पर कोरोना का संक्रमण तेज होता दिखाई दे रहा है.