
* अधिक संख्या में लाभ लेने का ग्राहको से आवाहन
अमरावती/ दि. 14– जिले के ग्राहको के पास 255 करोड रूपये के पानी का बकाया बिल है. जिसके कारण महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग ने उस ग्राहको के लिए अभय योजना 2022 शुरू की है. जिसमें फरवरी महिने में जिले के 9 हजार 223 ग्राहको ने प्रतिसाद देकर 3 करोड 18 लाख 14 हजार 754 रूपये का बिल भरा.ऐसी जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई. इस दौरान बकाया बिल की तुलना में यह रकम कम है . फिर भी ब्याज में छूट मिलने के कारण अधिक से अधिक ग्राहक इस योजना का लाभ ले, ऐसा आवाहन मजीप्रा प्रशासन की ओर से किया गया है.
पानीपट्टी बकाया व उस पर विलंब इसके लिए घोषित हुई यह अभय योजना 21 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2023 इस एक वर्ष के लिए ही है. वह चार भागों में विभाजित की गई है. बिल की मुल रकम में ब्याज में चार चरण में अलग- अलग सहूलियत दी गई है. मजीप्रा की ओर प्रमुख रूप से महापालिका क्षेत्र में नागरिको को जलापूर्ति करने की जिम्मेदारी र्है. इस क्षेत्र के घरेलू ग्राहक, औद्योगिक अथवा वाणिज्यिक व अन्य संस्था ऐसे कुल 4 हजार 59 ग्राहको ने 1 करोड 84 लाख 4 हजार 410 रूपये भरे है. इसके अंतर्गत चिखलदरा जलापूर्ति योजना अंतर्गत 50 ग्राहको ने लाभ लिया है. उन्होंने 2 लाख 84 हजार 663 रूपये का बिजली बिल अदा किया है. अंजनगांव शहर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 185 ग्राहको ने 8 लाख 67 हजार का रूपये भरे है. दर्यापुर शहर जलापूर्ति योजना अंतर्गत 556 ग्राहको ने 23 लाख 47 हजार रूपये भरे है. उसी प्रकार 156 गांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना अंतर्गत 2 हजार 455 ग्राहको 82 लाख 63 हजार 792 रूपये, 79 गाव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना अंतर्गत 419 ग्राहको ने 10 लाख 82 हजार रूपये का तथा 105 गाव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना अंतर्गत 1 हजार 499 ग्राहको ने 5 लाख 64 हजार 740 रूपये का बिल भरा है. इस दौरान वर्षो वषो पानी पट्टी टैक्स बकाया रहने से मजीप्रा के सामने 255 करोड रूपये का वसूली संकट खडे होने मीडिया ने प्रकाशित करके इस संबंध में गंभीरता से स्पष्ट किया है.
* बिल भरने के लिए अब ऑनलाईन सुविधा
मजीप्रा का बिजली बिल अभी तक ऑफलाईन तरीके से भरा जाता था. इससे पूर्व प्रायोगिक तौर पर ऑनलाईन पध्दति स्वीकार की है. लेकिन उसमें अनेक तकनीकी अडचने आने के कारण ग्राहको को परेशानी हो रही थी. जिसके कारण मजीप्रा ने अब बिजली बिल भरने के लिए नये तरीके से एमजेपीएएमटी जलमूल्य कॉम यह संकेतस्थल उपलब्ध कर दिया है. उस पर से बिल अब अदा करने का आवाहन प्रशासन की ओर से किया गया है.
ब्याज की सहूलियत की अवधि विलंब माफी का प्रश
21 जन से 20 अप्रैल 2022 100 प्रतिशत
21 अप्रैल से 20 जुलाई 2022 90 प्रतिशत
21 जुलाई से 20 अक्तूबर 2022 80 प्रतिशत
21 अक्तूबर 2022 से 20 जनवरी 2023 70 प्रतिशत