अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गंगा सावित्री पर कल से तीन दिन सांत्वना बैठक

नवनीत राणा को मातृशोक

अमरावती/ दि. 26- जिले की भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा की माताजी और विधायक रवि राणा की सास रजिंदर कौर हरभजन सिंह के निधन के शोक में कल 27 मार्च से 3 दिनों तक शंकर नगर स्थित निवास गंगा सावित्री पर सुबह 10 से 1 और शाम 5 से 8 बजे दौरान सांत्वना बैठक का आयोजन किया गया है. नवनीत राणा और विधायक राणा की बैठक में स्वयं उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि रजिंदर कौर हरभजन सिंह का गत 12 मार्च को मुंबई के विलावती अस्पताल में निधन हो ेगया. जिले के नागरिको हेतु नवनीत राणा की माताजी को श्रध्दांजलि देने और पूर्व सांसद को सांत्वना देने के लिए उक्त सांत्वना बैठक रखी गई है.

Back to top button