शहर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सुयश बहुउद्देशिय संस्था का दशक शताब्दी वर्ष
चांदुर रेल्वे/दि.21– सुयश बहुउद्देशीय संस्था की ओर से शहर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. संस्था को दस साल पूरे हो गए है. इसके तहत दशक शताब्दी वर्ष के रूप में तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी जानकारी पत्र-परिषद में संस्था के सदस्यों ने दी. इस वर्ष 26/11 के निमित्त से पुलिस कर्मचारियों के कर्तव्य और धैर्य को यह कार्यक्रम संस्था ने समर्पित किया है, ऐसा संस्था के अध्यक्ष सुमेद सरदार ने बताया. तीन दिवसीय कार्यक्रम में 25 नवंबर को सुबह पुलिस चषक क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की है. 26 को शाम 6.30 बजे संविधान सम्मान सभा व 26/ 11 हमले में शहीद पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धांजलि व व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, प्रमुख वक्ता शेख सुभान अली, वीरेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में व्याख्यान होगा. तथा 27 की शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें दोपहर 4 बजे गीत गायन स्पर्धा, शाम 7 बजे एकल नृत्य स्पर्धा, लावणी सपर्धा व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, वीरेंद्र जगताप प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नागरिकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान संस्था के अध्यक्ष सुमेद सरदार, कार्यक्रम उत्सव समिति अध्यक्ष सागर दुर्योधन, संस्था के मार्गदर्शक हर्षल वाघ, देवानंद खुणे,राजीव शिवणकर, संघपाल हरणे, अनिस सौदागर, शहजाद सौदागर, सागर माने, अमोल ठाकरे,प्रफुल मकेश्वर, अजय राऊत ,सूरज आठवले, कविता नितनवरे, रेखा वानखडे, संगीता गवई, जिया वाकोडे, सविता फुलझले ने किया है.