अमरावतीमहाराष्ट्र

हीराबाई गोयंनका कन्या विद्यालय में तीन दिवसीय जिला विज्ञान प्रदर्शनी

100 से अधिक विज्ञान प्रतिकृतियां प्रस्तुत

* विजेताओं को पुरस्कार का वितरण
धामणगांव रेलवे/दि.13-शिक्षा विभाग जिला परिषद अमरावती व धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती हीराबाई गोयनका कन्या विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 52 वीं अमरावती जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024-25 का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 11 जनवरी को सोसाइटी के विद्यानिकेतन सी.बी.एस.ई. स्कूल में संपन्न हुआ. इस प्रदर्शनी में जिले के विविध तहसील से कुल 100 वैज्ञानिक विद्यार्थी व शिक्षकों ने सहभागिता दर्ज कर 100 से प्रतिकृतियां प्रस्तुत की. विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 6 परीक्षक उपस्थित थे. समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षत शाला समिति की अध्यक्ष डॉ. शोभादेवी राठी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन व संस्थापक श्री नारायणजी अग्रवाल, सर सी.व्ही. रमण तथा रामानुजन की प्रतिमा पूजन से हुई. विशेष अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, शिक्षा उपसंचालक नीलिमा टाके, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, धामणगांव एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, सचिव आशीष राठी, सहसचिव डॉ. असीत पसारी, विदर्भ विज्ञान अध्यापक मंडल के अध्यक्ष प्रा. डॉ.रवींद्र भास्कर, मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रवीण दिवे, शिक्षण उपनिरीक्षक अतुल वानखेडे, विद्यानिकेतन सी.बी.एस.ई स्कूल के प्राचार्य रवि देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे. शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख ने छात्रों के सुप्त गुणों को प्रोत्साहन मिलने व वैज्ञानिक दृष्टिकोन निर्माण होने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, ऐसा कहा. तथा विधायक किरण सरनाईक ने ग्रामीण क्षेत्र से बालवैज्ञानिकों को निर्माण होता है, ऐसा कहा तथा सफल विद्यार्थियों को पुरस्कारों का वितरण किया.
प्राथमिक गुट में अंजनगाव सुर्जी के ज्ञानपीठ इंग्लिश स्कूल की जीकर मेनन इस छात्रा द्वारा तैयार की गई मिट्टी बिना खेती इस प्रतिकृति को प्रथम स्थान तथा ज्ञानमाता हायस्कूल अमरावती की नित्या हेडाऊ के मशरूम कल्टिवेशन टेक्नॉलॉजी को द्वितीय और धामणगांव के विद्यानिकेतन सी.बी.एस.ई स्कूल के श्रीराम वराडे के स्मार्ट फार्मिंग प्रतिकृति को तृतीय स्थान दिया गया. इसके अलावा दिव्यांग गुट में वरूड तहसील के वघाल के दर्शन मानकर, आदिवासी गुट में वस्तापुर की जिला परिषद शाला के विद्यार्थी मयूर खडके प्रथम, माध्यमिक विभाग में भाग्यश्री, माध्यमिक विभाग में अमरावती के वल्लभ कदम प्रथम, वरुड के न्यू ऑरेंज सिटी कीकाशी साचेकर द्वितीय, धामणगांव के से.फ.ला. हाईस्कूल के सर्वज्ञ मालधूरे नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं प्राथमिक शिक्षक गट में किशोर परतेकी प्रथम तथा माध्यमिक गट में शुभांगी हेडाऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सफल सभी छात्रों एवं शिक्षकों को मान्यवरों के हाथों पुरस्कारों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन सुचिता लंगरे ने किया. आभार अतुल वानखडे ने माना.

Back to top button