अमरावतीमहाराष्ट्र

इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल प्रस्तुत तीन दिवसीय फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु

डॉ भूषण और डॉ जागृति मुरके मुख्य संयोजक

* श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का उपक्रम
अमरावती/दि.15-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल प्रस्तुत फैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सुबह जोरदार शुभारंभ हुआ. 22 यार्ड्स, भातकुली डीपी रोड, अमरावती में टूर्नामेंट आयोजित की है. इस आयोजन की शुरूआत आज सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि श्री माहेश्वरी पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य अशोक बजाज, मुख्य संयोजक इंदिरा आईवीएफ डैफोडिलस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भूषण मुरके और डॉ. जागृति मुरके, पूनमचंद शांतिलाल सराफ, आधुनिक फैंसी आभूषण के विक्रेता राजेश भंसाली और हर्ष भंसाली, एम्पायर स्टे के संचालक उमेश पनपालिया, स्वप्नयोग आर्ट्स के संचालक योगेश भट्टड़, 22 यार्ड्स के संचालक अमन विनोद जाजू, शशांक सिकची, अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सीए गिरधर राठी, पूर्व अध्यक्ष आदित्य सारडा के हस्ते भगवान महेश का पूजन कर दीप प्रज्वलन कर के शुरुआत की.
तत्पश्चात मुख्य अतिथि अशोक बजाज का स्वागत मंडल के कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल नावंदर ने किया. तथा मुख्य संयोजक डॉ. भूषण मुरके का स्वागत सनत कालाणी, डॉ. जागृति मुरके का स्वागत जय करवा, पूनमचंद शांतिलाल सराफ का स्वागत सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा ने किया. इसी तरह राजेश भंसाली का स्वागत खेलकूद मंत्री आनंद राठी ने, हर्ष भंसाली का स्वागत सहप्रचार मंत्री शुभम मंत्री ने, और उमेश पनपालिया का स्वागत प्रचार मंत्री डॉ. मनमोहन सोनी, राज पनपलिया का स्वागत सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी ने, योगेश भट्टड़ का संगठन मंत्री अभिषेक कासट ने, विनोद जाजू का सहसचिव प्रकल्प चांडक ने, अमन जाजू का कोषाध्यक सीए पुर्वेश राठी ने, शशांक सिकची का सचिव मोहित सारडा ने, सीए गिरधर राठी का उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री ने, पूर्व अध्यक्ष डॉ सारंग तापड़िया का अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़ ने, आदित्य सारडा का निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी ने, सचिन राठी का प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ मनमोहन सोनी ने, और आकाश लढ्ढा का स्वागत अभिषेक कासट ने किया. सभी के स्वागत के पश्चात टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. पहला मैच रॉयल स्ट्राइकर्स बनाम मॉडर्न स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया जिसमें रॉयल स्ट्राइकर्स ने 6 रन से जीत हासिल की तथा दूसरा मैच मैच महेश्वरी मार्वल्स बनाम समर्पण 11 के बीच खेला गया जिसमें महेश्वरी मार्वेल्स ने 75 रन से जीत हासिल की, और तीसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर्स बनाम महेश्वरी रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें महेश्वरी रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल की, चौथा मैच लायन यंगस्टर्स बनाम गिरिराज ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया जिसमें लायन यंगस्टर्स ने 8 विकेट से विजयी, पांचवा मैच जय महेश वॉरियर्स बनाम सुपर 10 के बीच खेला गया जिसमें जय महेश वॉरियर्स ने 7 विकेट से जीत हासिल की, और छठवां मैच हीलिंग हैंड्स बनाम रुद्र इवेंट्स की बीच खेला गया जिसमें हीलिंग हैंड्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की. सातवें मैच में गिरिराज ग्लेडिएटर्स बनाम जय महेश वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जय महेश वॉरियर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इसी तरह शाम में और भी मैचेस का आयोजन किया गया है.

Back to top button