अमरावती

तीन दिवसीय गरबा शिविर संपन्न

स्वामी शांति प्रकाश आश्रम व्दारा आयोजित

  • 100 से अधिक महिला व बच्चों ने उठाया लाभ

अमरावती/दि.23 – स्वामी शांति प्रकाश आश्रम की ओर से तीन दिवसीय गरबा शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में प्रशिक्षक के रुप में स्टार हितेश रावलानी ने भूमिका निभाई. स्वामी शांति प्रकाश आश्रम व काकी मां दरबार के सर्वेसर्वा राम मेठानी के अथक परिश्रम तथा सहयोग से ही इस भव्य गरबा शिविर का आयोजन संभव हो सका. इस गरबा शिविर का 100 से अधिक महिला व बच्चों ने लाभ उठाया. यह गरबा शिविर पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया था. इस शिविर में सहभागी सभी लोगों को गरबा की विभिन्न स्टेप तथा एडवांस लेवल के गरबे का बखूबी प्रशिक्षण दिया गया.
16 से 18 सितंबर तक आयोजित इस गरबा शिविर का 19 सितंबर को समापन किया गया. गरबा शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा उपस्थित थे. इतना ही नहीं तो अन्य अतिथियों में रामपुरी कैम्प के मुखिया डॉ.इंद्रलाल गेमनानी, कॉटन मार्केट मंडल के भाजपा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, पार्षद सोनाली सचिन नाईक मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन गरबा स्पर्धा से किया गया. जिसमें निर्णायक भूमिका स्टार डान्स एकेडमी के संचालक नितीन आसुदानी व एकेएस बेसिक की संचालिका कमल आहूजा व मुस्कान मोटवानी ने निभाई. इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार पायल चेनानी, व्दितीय पुरस्कार राधा गिलानी, रिध्दी गिलानी तथा तृतीय पुरस्कार भाविका मेघानी ने प्राप्त किया है.
प्रथम पुरस्कार शिव स्पोर्ट्स की ओर से व व्दितीय पुरस्कार उजाला फैशन तथा तृतीय पुरस्कार एकेंजो की ओर से प्रायोजित किया गया था. इस कार्यक्रम की सफलतार्थ राम मेठानी, राजू दुर्गाई, राजू राजदेव, मनोहरलाल धामेचा, सूरज हासानी, अभिषेक पंजापी, सागर आहूजा, करण मोटवानी ने कडे परिश्रम किये.

Related Articles

Back to top button