अमरावती

जिजाऊ ब्रिगेड द्बारा तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी

विधायक सुलभा खोडके के हाथों उद्घाटन

महिला उद्योजक स्टॉलधारको को प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया
अमरावती/ दि. 6- जिजाऊ ब्रिगेड की ओर से महिलाओं के गृह उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी व ब्रिकी का 4 दिसंबर को सुलभाताई खोडके के हाथों उद्घाटन किया गया.
इस समय जिजाउ ब्रिगेड की ओर से जिलाध्यक्ष शिवमती मनाली तायडे, जिला सचिव शिवमती अमृता देशमुख ने विधायक सुलभाताई खोडके का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया.
यह भव्य प्रदर्शनी व बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिए जानेवाले प्रत्येक स्टॉल पर जाकर सुलभाताई खोडके ने भेंट देकर उद्योजिका के साथ संवाद किया. इस दौरान ज्वेलरी, साडिया, कुर्ती, स्किनकेयर, हेअर केअर, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, होममेड प्रॉडक्ट्स, टॉप्स, गाउन्स, इमिटेशन ज्वेलरी, पर्स, तोरण, रांगोली, आर्टिफिसीएल ज्वलेरी, गारमेंट, जीन्स, टॉप, ट्रॉउझर आदि के स्टॉल पर महिलाओं की भीड दिखाई दी. इसके साथ ही चंदेरी, महेश्वरी, इंदोरी, नारायनपेठी, जीजामाता, गढवाल, कोसा कॉटन अन्य अलग-अलग पैटन व पारंपरिक साडियां महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र रही. राजस्थानी ज्वेलरी, ब्रीदल कलेक्शन, खाद्यपदार्थ, टेराकोटा ज्वेलरी, रेडी रंगोली, गहने, हॅण्डमेड क्राफ्ट, विषमुक्त खेती के लिए प्राकृतिक उत्पादन , मसालेदार खाद्यान्न आदि के स्टॉल पर भी खरीदी के लिए महिलाओं की भीड थी. महिलाओं को उद्योग जगत में कदम उठाकर अपनी अधिक प्रगति व उन्नति के लिए निरंतरता से कार्यरत रहकर अपने कार्यो को नई दिशा दे. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने ने किया तथा सभी उद्योजिका व उपस्थितों को शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर शिवमती भाग्यश्री मोहिते, अंजली चौधरी, अंजली ठाकरे, सीमा अढाउ, संध्या देशमुख, सुषमा बर्वे, मंजुषा पाथरे, प्रतिभा देशमुख, ज्योती ओगले, योगिता देशमुख, भारती मोहोकार, मंजू ठाकरे, कांचन मुरके, सारिका बोरकर, कांचन उल्हे, शीला पाटिल, तेजस्विनी वानखडे, प्रभा आवारे, रश्मी देशमुख, वैशाली गुडधे, सुचिता देशमुख, मीनाक्षी जाधव, शीतल देशमुख, पायल वाडे, राधिका देशमुख, रश्मी पाटणी, सविता सालवे, भारती गुडधे, आरती पाटिल, गिरीजा इंदानी, कविता विधले, माधवी बजाज, माधुरी खांडवे, पूजा राउत, सुनीता घोगरे, गुंजन शर्मा नागपुरकर, मोनिका विंचुरकर आदि सहित जिजाउ ब्रिगेड के सभी सदस्य व पदाधिकारी व स्टॉलधारक उद्योजक, महिला भगिनी प्रमुख रूप से उपस्थित थी. इस अवसर पर सभी उपस्थितों का अमृता देशमुख ने आभार माना. महिला उद्योजक स्टॉलधारको को विधायक सुलभाताई खोडके के हाथों प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया

Related Articles

Back to top button