अमरावतीमहाराष्ट्र

21 से बहिरम यात्रा में महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य शंकरपट

बच्चू कडू के नेतृत्व में प्रहार का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.16-जिला बैंक के अध्यक्ष व पूर्व विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में प्रहार संगठन की ओर से श्री क्षेत्र बहिरम बाबा यात्रा महोत्सव में 21 से 23 जनवरी दौरान तीन दिवसीय भव्य शंकरपट बैलगाडा स्पर्धा का आयोजन किया है. यह स्पर्धा दो गुट में होंगी. स्पर्धा के विजेताओं को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार के तौर पर दुपहिया व नकद राशि दी जाएगी.
श्री क्षेत्र बहिरम में आयोजित इस भव्य शंकरपट का उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, डॉ. प्रभु जवंजाल, उपविभागीय राज्सव अधिकारी बलवंत अरखराव, तहसीलदार रामदास शेलके, गटविकास अधिकारी नारायण आमझरे, थानेदार महेंद्र गवई की उपस्थिति में 21 जनवरी को किया जाएगा. इस स्पर्धा में सहभागी होने वाले अ गट के लिए 2500 तथा क गट के लिए 1500 प्रवेश शुल्क रखा गया है. स्पर्धा की तैयारी बहिरम में की जा रही है. इस शंकर पट के नियोजन के लिए पंच कमेटी व देखरेख समिति गठित की है. इस स्पर्धा के नियोजन हेतु अंकुश जवंजाल, प्रज्वल हाडोले, विवेक ठाकरे से संपर्क करने का आह्वान आयोजकों ने किया है.

Back to top button