अमरावती

तीन दिवसीय व्याख्यानमाला व पुस्तक विमोचन समारोह

विवेकानंद ग्रंथालय का आयोजन

अमरावती/ दि.23 – श्री रामकृष्ण विवेकानंद समिति अंतर्गत विवेकानंद ग्रंथालय यहां 15 से 20 मार्च के दौरान तीन दिवसीय व्याख्यानामाला व पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें पहले दिन प्रथम पुष्प शाम 7 बजे स्वामी विष्णुपादानंदजी महाराज, सचिव श्रीरामकृष्ण मिशन औरंगाबाद ने श्रीरामकृष्ण वचनामृत व गीता चिंतन विषय पर रखा. अपनी समधुर वाणी में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
16 मार्च को अविनाश सावजी ने व्याख्यानमाला का द्बितीय पुष्प रखा. 20 मार्च को विवेकानंद ग्रंथालय अध्यक्ष ए.एस. राठौड व्दारा लिखित वेदना, संवेदना आत्मचरित्र पुस्तक का विमोचन किया गया. विमोचन समारोह की अध्यक्षता श्रीरामकृष्ण विवेकानंद समिति अध्यक्ष प्रा. डॉ. डी.जे. वाकोडे ने की. प्रमुख अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त जिलाधिकारी उदय राठोड, डॉ. सूरज मढावी, प्रा. विजया डबीर उपस्थित थे. प्रकाशन समारोह का प्रास्ताविक डॉ. सुभाष गवई ने रखा. संचालन प्रा. नंदा नांदूरकर ने किया व आभार प्रा. शरद बंड ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति व ग्रंथालय के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा विवेकानंद आदिवासी विद्यार्थी भवन के विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button