अमरावतीमुख्य समाचार

तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव हुआ शुरू

विधि-विधान के साथ भगवान उमा-महेश की हुई पूजा-अर्चना

अमरावती/दि.6– स्थानीय माहेश्वरी पंचायत, जिला माहेश्वरी संगठन, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री. माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं समस्त माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस उपलक्ष्य में सोमवार 6 जून से बुधवार 8 जून तक तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसका आज सोमवार 6 जून को बडे विधि-विधान के साथ शुभारंभ हुआ.
इस तीन दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आज सुबह 10 बजे स्थानीय माहेश्वरी भवन में भगवान श्री उमा-महेश की विधि-विधापूर्वक पूजा-अर्चना की गई. साथ ही श्री माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री की अध्यक्षता में आदित्य बिरला ग्रुप के जीएम (कमर्शियल) अनिल लाहोटी के हाथों तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के तौर पर शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सहयोगी प्राध्यापक प्रा. राजेंद्र सारडा एवं विदर्भ प्रादेशिक महिला संगठन की अध्यक्षा भारती राठी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी गणमान्यों ने उपस्थित समाजबंधुओं को श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस तिन दिवसीय महोत्सव के तहत आयोजीत किये जानेवाले सभी कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आवाहन किया तथा अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित समाजबंधुओं का मार्गदर्शन किया.
उद्घाटन समारोह के पश्चात अपरान्ह 3 बजे से बच्चों हेतु कैरम स्पर्धा, चेस स्पर्धा, हिंदी हस्ताक्षर स्पर्धा, टैलेंट शो व फैन्सी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के नौनिहालोें ने बढ-चढकर हिस्सा लिया.
उद्घाटन समारोह में श्री माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, पूर्व अध्यक्ष केसरीमल झंवर, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितीन सारडा, महेश नवमी महोत्सव के संयोजक अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, घनश्याम नावंदर, पंचायत सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, दामोदर बजाज, राधेश्याम भूतडा, प्रकाश पनपालिया, मधुसूदन करवा व विनोद जाजू सहित सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित माहेश्वरी समाज बंधू बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button