अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोविंदपुर में 17 से तीन दिवसीय गोंडवाना गोंड महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन

सर्वोच्च प्रकृति शक्ति फडापेन आदिवासी शक्तिपीठ का भूमिपूजन भी होगा

* शंभू गौरा कलश स्थापना, फडापेन महापूजन तथा तीन दिवसीय जागरण व महाप्रसाद का आयोजन
* पत्रकार परिषद में महासभा के पदाधिकारियों ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 14 – बडनेरा शहर से सटकर स्थित प्रकृति की गोद में बसे श्रीक्षेत्र कोंडेश्वर परिसर के श्रीक्षेत्र कुंवारा भिमाल गोंडवाना पेनठाणा संस्थान गोविंदपुर में देश के गोंड तथा सभी मूल निवासी (आदिवासी) जनजातियों की विविध समस्याओं पर विचारमंथन करने तथा राज्य व केंद्र सरकार से इन समस्याओं के निवारण हेतु 17 से 19 जनवरी तक गोंडवाना गोंड महासभा नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुरलीधर टेकाम और युवा जिलाध्यक्ष अजय उईके ने आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, इस राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीरावन इनवाते के हाथों सुबह 9 बजे होगा. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलनेवाले पहले सत्र के इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तिरु. गेंदासिंह उईके करेंगे. प्रमुख वक्ता के रुप में दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अरमो, उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष शिवशंकर धुर्वा रहेगे. प्रमुख अतिथि के रुप में संतोष मसराम, वसंत किरनाके, संतोष धुर्वे, गेंदालाल वरचो, छायाताई तलांडे, आनंदबाई आत्राम, मंदाताई भलावी, विनाताई पेंदाम, रामकृष्ण टेकाम, राजेश गोंड, झामलाल ओईमा, पुनारत्न उईके, राजकुमार कुंजाम, ताराचंद नेताम, चेतन मांजी मरकाम, लवसायसिंह खुसरो, जीवनलाल मरावी, तरुण नेताम, मानसिंह इनवाते, जालमसिंह उईके, जीतासिंह मरसकोल्ले, धर्मसिंह उईके, बालाशाह उईके, कोमलसिंहली धुर्वे, जंगोबाई, रजनीताई परचाके, सत्यपाल मरावी, भुवनेसिंह मरकाम, मंगल नायक, नरसिंग कुमरे उपस्थित रहेंगे. द्वितीय सत्र में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक महासभा की नियमावली में दिए गए संस्था के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा होगी. तीसरे सत्र में शाम 6 से 8 बजे तक गोंडीभाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने पर चर्चा की जाएगी. पश्चात रात 8 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. शनिवार 18 जनवरी को सुबह के पहले सत्र में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय मातृशक्ति अधिवेशन होगा. दोपहर 12 से 4 बजे के दूसरे सत्र में गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा मंजूर किए गए प्रस्ताव केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिनिधि को प्रदान करनेबाबत चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक राजे धर्मराव बाबा आत्राम, विधायक भीमराव केराम, विधायक रवि राणा, विधायक संजय तुराम, विधायक केवलराम काले, विधायक राजू तोडसाम, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक उमेश यावलकर, विधायक रामदास मसराम, विधायक डॉ. मिलिंद नरोटे, उद्योजक लप्पीसेठ जाजोदिया, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, मायाताई इवनाते, राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के सुनील वर्‍हाडे, मूर्तिजापुर के भूतपूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी, दिनेश सेठिया, भाऊराव मरापे, दीपक मडावी, सरपंच शोभा खडसे, उपसरपंच अरविंद निंबर्ते उपस्थित रहेंगे. शाम को 5 से 8 बजे तक होनेवाले तीसरे सत्र में गोंडवाना गोंड महासभा युवा प्रभाग के राष्ट्रीय एवं प्रांतिक पदाधिकारी तथा विख्यात उद्यमियों का चर्चासत्र होगा. रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रविवार 19 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक होनेवाले प्रथम सत्र में शिक्षा, शासकीय, अर्धशासकीय सेवा विषय पर चर्चा होगी. पश्चात अधिवेशन का समापन होगा.

Back to top button