अमरावती

तीन दिवसीय ऑनलाइन किर्तन महोत्सव

अंबादेवी संस्थान का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – हर साल की तरह इस बार भी तीन दिवसीय किर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर किर्तन महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. मंदिर परिसर में 5 फरवरी से किर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें शुक्रवार को ह.भ.प. अनुपमाँ देशकर की वाणी में किर्तन प्रस्तुत किया जाएगा.
दूसरे दिन शनिवार 6 फरवरी को ह.भ.प. संगीता गलांडे नागपुर अपनी किर्तन सेवा अंबादेवी के चरणों में अर्पित करेंगी. किर्तन महोत्सव का समारोप 7 फरवरी रविवार को किया जाएगा. इस समय ह.भ.प. श्रीधरबुआ खोड उमरखेड किर्तन प्रस्तुत करेंगे. 5 फरवरी से 7 फरवरी तक हर रोज दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक किर्तन का आयोजन किया गया है. जिसका प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर में भाविकों से सिमीत संख्या में उपस्थित रहने का आहवान मंदिर संस्था द्बारा किया गया है.

 

Back to top button