अमरावतीमहाराष्ट्र

22 से तीन दिवसीय ‘श्री अंबादेवी संगीत सेवा समारोह’

सुप्रसिध्द शास्त्रीय गायक, तबला व बासुरी वादक देंगे प्रस्तुति

* श्री अंबादेवी संस्थान का आयोजन
अमरावती/दि.29-स्थानीय श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से 22 से 24 नवंबर को तीन दिवसीय श्री अंबादेवी संंगीत सेवा समारोह का आयोजन संस्थान के कीर्तन भवन में किया गया है. इस संगीत सेवा समारोह में देश के सुप्रसिध्द शास्त्रीय गायक, तबला वादक तथा बासुरी वादक अपनी प्रस्तुतियां देंगे. शुक्रवार 22 नवंबर की शाम 6 बजे से ठाणे की शास्त्रीय गायिका अपूर्वा गोखले एवं पल्लवी जोशी शास्त्रीय तथा उपशास्त्रीय सहगायन प्रस्तुत करेगी. इसी दिन रात 8 बजे पुणे के सुप्रसिध्द शास्त्रीय गायक पं. शौनक अभिषेकी शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे.
दूसरे दिन 23 नवंबर की शाम 6 बजे से मुंबई के प्रसिध्द स्वतंत्र तबलावादक ओजस अढिया अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तथा इसी दिन रात 8 बजे से ठाणे के प्रसिध्द शास्त्रीय गायक भाज्ञेश मराठे शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे. उसी प्रकार रविवार 24 नवंबर की शाम 6 बजे कलकत्ता की प्रसिध्द गायिका आयवी बैनर्जी उपशास्त्रीय गायन, ठुमरी, दादरा, कजरी, की प्रस्तुति देगी. इसी दिन रात 8 बजे कलकत्ता के प्रसिध्द बासुरी वादक पं. रोणू मजुमदार अपनी बासुरी की सुमधुर धुन पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से सभी संगीत प्रेमियों से इस संगीत समारोह का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है.

 

Back to top button