अमरावती

स्वच्छता महोत्सव के तहत कल से दर्यापुर में तीन दिवसीय क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रम

पत्र-परिषद में मुख्याधिकारी ने दी जानकारी, ३५ नप के अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित

दर्यापुर /दि. ८- दर्यापुर नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता महोत्सव व माझी वसुंधरा ३ अंतर्गत विभागीय क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा का आयोजन ९ से ११ फरवरी तक किया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन ९ फरवरी को दोपहर ३ बजे संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे के हाथों होगा. कार्यक्रम में बतौर अतिथि नगर परिषद प्रशासन वरली मुंबई के आयुक्त तथा संचालक डॉ. किरण कुलकर्णी, जिलाधिकारी पवनीत कौर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बलवंत वानखडे करेंगे, यह जानकारी दर्यापुर नप के मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने पत्र-परिषद में दी. तीन दिवसीय क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमरावती संभाग के कुल ३५ नगरपरिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. क्रीडा स्पर्धा में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिक्वाइट, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस का आयोजन किया है. उसी प्रकार स्थानीय स्तर पर सावित्रीबाई फुले वस्ती स्तर संघ, आधार वस्ती स्तर संघ, आश्रय वस्तीतर संघ, तेजस्विनी वस्तीस्तर संघ, राजनंदिनी वस्ती स्तर संघ, परिवार वस्ती स्तर संघ ,तथा संत गाडगेबाबा पर्यावरण व स्वच्छता मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग मंडल, द्वारा रंगोली स्पर्धा, वेस्ट बेस्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी, पुष्प प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी, पौधारोपण, गीत गायन स्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. स्पर्धा के लिए विविध स्थान पर सुसज्ज मैदान तैयार किया है. इसमें क्रिकेट के लिए वा.का.धर्माधिकारी नगरपालिका शाला मैदान, तहसील क्रीडा संकुल दर्यापूर, जे.डी. पाटील महाविद्यालय का मैदान, वॉलीबॉल के लिए नगरपालिका कार्यालय परिसर में तीन मैदान तैयार किए है. इसके अलावा विविध समितियां स्थापित कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इस क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का समापन कार्यक्रम शुभमंगल कार्यालय, दर्यापुर में ११ फरवरी को दोपहर ४ से ५ बजे होगा, यह जानकारी मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने पत्र-परिषद में दी. इस समय नप के अधिकारी राहुल देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button