अमरावती

भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष का तीन दिवसीय राज्य अधिवेशन 18 से

नेमानी इन में होगा कार्यक्रम

* बढती महंगाई और सरकार के खिलाफ उठाई जाएगी आवाज
* पहले दिन इर्विन चौक से निकाली जाएगी विशाल रैली
अमरावती- दि.13 भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष का तीन दिवसीय राज्य अधिवेशन 18 सितंबर से स्थानीय नेमानी इन में होने जा रहा है. बढती महंगाई और सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. अधिवेशन से पूर्व इर्विन चौक से अधिवेशन स्थल तक विशाल रैली निकाली जाएगी. इस अधिवेशन में राज्यभर के सभी जिले से पक्ष प्रतिनिधि शामिल होेने के लिए आयेंगे, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में भाकप के राज्य सचिव तुकाराम भस्मे ने दी.
पत्रकार परिषद के समय भस्मे के साथ राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक सोनारकर, जी. एम. कोठारी, चंद्रकांत बानुबाकोडे, विजय रोडगे, जिला सचिव सुनील मेटकर आदि उपस्थित थे. पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, 27 वर्ष बाद अब 24 वां अधिवेशन फिर से अमरावती में होने जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष मेहनत करने वाले लोगों का राजनीतिक पक्ष है. यह अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण है. केंद्र के आरएसएस प्रणित भाजपा नेतृत्व की मोदी सरकार शिंदे-फडणवीस नेतृत्व की बगावती सेना, भाजपा सरकार जनविरोधी फॉसिस्ट सरकार है, ऐसा आरोप लगाते हुए पेट्रोल-डीजल जैेसी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढाकर जनता को लूटा जा रहा है. बेरोजगारी बढ रही है. दूसरी तरफ धन्नडी लोगों के लाखों, करोडों रुपए का कर्ज माफ किया जा रहा है, किसानों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, इसके खिलाफ इस अधिवेशन में आवाज उठाई जाएगी. सभी संबंधितों को भाग लेने का आह्वान भी पत्रकार वार्ता के माध्यम से किया गया.

Related Articles

Back to top button