तीन दिवसीय वचनामृत कार्यक्रम 10 मार्च से
श्री गोवर्धन नाथजी हवेली सत्संग मंडल का धर्ममय कार्यक्रम
* पु.पा.गोस्वामी श्री हरिरायजी महोदय श्री की अमृत वाणी में होली रसीया
अमरावती/ दि.1– स्थानीय रायली प्लाट स्थित श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल व्दारा वल्लभाष्टक तीन दिवसीय वचनामृत कार्यक्रम 10 से 12 मार्च तक रायली प्लाट के गोवर्धननाथजी हवेली में आयोजित किया है. पुष्टी मार्ग प्रवर्तक जगतगुुरु श्रीमद वल्लभाचार्यजी महाप्रभूजी वंशानू वंशज युवा आचार्य पु.पा.गोस्वामी 108 श्री हरिरायजी महोदय श्री की अमृतवाणी में होली रसीया फुल फाग मनोरथ कार्यक्रम लिया जाएगा.
तीन दिवसीय वचनामृत कार्यक्रम 10 से 12 मार्च 2022 तक शाम 5 से 6.45 बजे तक आयोजित किया गया है. पूज्य महोदय श्री का 9 मार्च बुधवार की रात में आगमन होगा. उनका मुकाम श्रीकृष्णपेठ निवासी आशिषभाई करवा के निवास स्थान पर रहेगा. 11 मार्च की रात 9 बजे से पूज्य महोदयश्रीजी की उपस्थिति में फुलबाग मनोरथ एवं कीर्तन समाज रसीया आशिषभाई करवा के निवास स्थान पर श्रीकृष्ण पेठ में आयोजित किया गया है. 12 मार्च की रात 8 बजे से पूज्य महोदयश्रीजी की उपस्थिति में फुलबाग मनोरथ एवं कीर्तन समाज रसीया गिरधरदास दम्माणी कि निवास स्थान पर आनंद ज्योती अर्जुन एम्पायर, विद्याभारती कॉलेज के सामने कैम्प में आयोजित किया गया है. सभी वैष्णवों को सहपरिवार पधारने का आह्वान किया गया है.
11 मार्च को श्रीकृष्ण पेठ में कार्यक्रम
शुक्रवार 11 मार्च की रात 9 बजे पूज्य महोदय श्री की उपस्थिति में फुलबाग मनोरथ व कीर्तन समाज रसीया आशिषभाई करवा के निवास स्थान श्रीकृष्ण पेठ में आयोजित किया गया हेै.
12 मार्च को अर्जुन एम्पायर में …
शनिवार 12 मार्च की रात 8 बजे से पूज्य महोदयश्रीजी की उपस्थिति में फुलबाग मनोरथ एवं कीर्तन समाज रसीया गिरधरदास दम्माणी के निवास स्थान आनंद-ज्योती अर्जुन एम्पायर, विद्याभारती कॉलेज के सामने, कैम्प अमरावती में आयोजित किया गया है.