कल से दर्यापुर में तीन दिवसीय विवेकानंद व्याख्यान माला
स्वामी विवेकानंद नागरीक सेवा समिति का आयोजन

* 30 वर्षों से परंपरा बरकरार
दर्यापुर/दि.16-दर्यापुर के सांस्कृतिक इतिहास को बढाने वाले तथा अब तक लगातार 30 वर्षों से आयोजित की जानेवाली विवेकानंद व्याख्यान माला का इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है. बरसों की परंपरा को बरकरार रखते हुए स्वामी विवेकानंद नागरीक सेवा समिती, दर्यापूर द्वारा आयोजित विवेकानंद व्याखान माला का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है. इस व्याख्यान माला का प्रथम पुष्प में स्व. दादासाहेब कालमेघ स्मृति प्रतिष्ठान अमरावती संस्था के सचिव तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्थेचे कार्यकारिणी सदस्य हेमंत काळमेघ अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय प्रसिद्ध वैद्यकीय व्यवसायी तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य डॉ. वसंतराव पुंडलिकराव टाले करेंगे. व्याख्यान का प्रथम पुष्प स्व. वासुदेवराव सुखदेवराव साखरे व स्व. रामकृष्ण आत्मारामजी भारसाकले की स्मृति में आयोजित किया है. कार्यक्रम दौरान मान्यवरों के हाथों प्राविण्यप्राप्त विद्यार्थी, खिलाडी, सेवाधारी व्यवसायी व्यक्तियों को गाडगेबाबा मंडल की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इनमें प्रकाश कुटाफले, संगीता पवार, परीक्षीत चिकटे, श्रावणी वाट, ईश्वरी अरबट, कुशाल म्हाला, आदित्य साबले, डॉ. इकबाल पठाण, वृषाली टाले, नितीन टाले, नरेंद्र बुरघाटे, निलेश पारडे, नितिन गावंडे का समावेश है. दर्यापुर के रामदेवबाबा मंदिर में आयोजित इस व्याख्यान माला का लाभ दर्यापुर व दर्यापुर परिसर के विद्यार्थी व नागरिकों ने अवश्य लेने का अनुरोध व्याख्यान माला के जनक तथा संस्था के संस्थापक सचिव प्रकाशराव कुटाफले सहित स्वामी विवेकानंद नागरिक सेवा समिती कार्यकारिणी के अनिल भारसाकले, बाबुराव बांबल, संजय साखरे, मुरलीधर नाईक, ईश्वर बुंदेले, आतिश शिरभाते, परीमल नलकांडे, संतोष मिसाल, राजेंद्र पारडे, निखील बुंदेले, सुवर्णा धांडे, ज्योती सोमवंशी ने किया है.