आईसीएआई में हुई तीन दिवसीय कार्यशाला
अमरावती/दि.2– जीएसटी व आयकर जैसे तकनीकी कार्यक्रमों से हट कर आईसीएआई की डब्ल्यूआईआरसी की अमरावती शाखा द्वारा कार्य योजना और प्रबंधन यानी इवेंट प्लानिंग एवम मैनेजमेंट विषय पर विगत दिनों एक अनूठी कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेड़े ने विद्यापीठ और सीए संस्था साथ मिलकर बच्चों के भविष्य के लिए किस तरह काम कर सकते हैं, इस पर अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संपादक विलास मराठे भी उपस्थित थे, जिन्होंने वक्तृत्व कौशल को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.
इस समय मुख्य कोच सीए राजेश चांडक के साथ डॉ. महेंद्र चांडक, सीए रतन शर्मा और प्रशांत चौधरी ने प्रोटोकॉल से लेकर पब्लिक स्पीकिंग और बॉडी लैंग्वेज से लेकर वास्तविक आउटपुट सेशन तक इवेंट प्लानिंग और मैनेजमेंट के सभी क्षेत्रों में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया. कार्यक्रम को चार्टर्ड अकाउंटस् की आवश्यकताओं के अनुरूप सही तरह से डिजाइन किया गया था.
चेयरपर्सन सीए पवन जाजू और वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर व ब्रांच की कोषाध्यक्ष सीए अनुपमा लड्ढा के साथ वाइस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, सचिव सीए मधुर झंवर और कमेटी के सदस्यों सीए दिव्या त्रिकोटी और सीए साकेत मेहता के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा. सीए राजेश शर्मा, सीए शीतल लाहोटी और सीए रूपल अग्रवाल को कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया. साथ-साथ वाइस चेयर पर्सन प्रेरणा सोनी, मोहित गणेशानी, सीए नेहा भूतडा, धीरज सारडा, कमलेश मदनानी, मिताली भक्कड़, कृष्णकुमार लड्ढा, गिरीश बोरखडे आदि ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में सीए नीलेश लठिया, सीए विनोद ताम्बी, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए आशीष अग्रवाल, सीए संदीप सुराणा, सीए वैभव केडिया, सीए वैष्णवी हरकुट की भी उपस्थिति रही.